1 of 1 parts

क्यों बनते हैं अमर्यादित रिश्ते!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Nov, 2011

क्यों बनते हैं अमर्यादित रिश्ते!
हर रिश्ते की अपनी एक मर्यादा होती है लेकिन जब कोई रिश्ते की मर्यादा को लांघ देता है और उस रिश्ते को तार-तार कर देता है तो ऎसे रिश्ते अपनी गरिमा को ही नहीं विश्वास को भी खो बैठते हैं। आखिर क्यों बन जाते हैं ऎसे अमर्यादित रिश्ते जिनकी समाज में कोई जगह नहीं है।
कई बार कुछ ऎसी शर्मनाक घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी होती हैं जिन्हें पढ़कर मन घृणा और शर्म से भर जाता है और ऎसी खबरों को पढ़कर बस एक ही ख्याल दिमाग में आता है, कौन सा की़डा लोगों में रिश्तों की मर्यादा को खाए जा रहा है।
आखिर समाज किस गर्त में जा रहा है,जहां ल़डका अपनी मौसी की बेटी को भगाकर ले गया, तो कहीं दामाद ने सास के भागकर दूसरा विवाह कर लिया। तो कहीं बहू ने अपने ससुर को पति बना लिया। तो कहीं भताजे ने अपनी हमउम्र बुआ से ही विवाह कर लिया। और ऎसे रिश्तों को कलंकित किए गए सभी कृ त्यों के पीछे ऎसे लोगों ने तर्क गढ़ा प्यार का। क्या वाकई यह सभी घटनाएं प्यार को दर्शाती हैं। ब़डे बुजुर्गो से ये तो सुना था कि इंसान प्यार में जात-पांत, धर्म नहीं देखता है लेकिन ये कभी नहीं सुना था कि इंसान प्यार में रिश्तों की पवित्रता की दहलीज को भी लांघ जाता है।
शर्म से ग़डा देने वाली ये घटनाएं आखिर क्यों संस्कारों से भरे इस समाज में घटित हो रही हैं। मनोचिकित्सकों के अनुसार ऎसी घटनाएं जीवन में आई तीव्रता का परिणाम है और जब जिंदगी की ग़ाडी अति तीव्रता से चलती और बिना किसी नियम के चलती है तो दुर्घटना होने के अवसर उतने ही बढ़ जाते हैं। कई बार ऎसा भी होता है कि ल़डका या ल़डकी अपनी मौसा या चाची की ल़डकी और ल़डके में अपने भावी जीवनसाथी के गुण देखने लगते हैं। जिस कारण से उक्त ल़डका या ल़डकी उनके रोलमॉडल बन जाते हैं और वैसे ही गुण वाला इंसान या वही इंसान उनके दिलो-दिमाग में रच बस जाता है तो वो उसे पाने के लिए रिश्तों की मर्यादा को तो़डने से भी परहेज नहीं करते हैं।
रिश्तों के कलंकित होने के कारण
मनोचिकित्सकों के अनुसार रिश्तों के कलंकित होने का कोई एक मुख्य कारण नहीं हो सकता , बहुत सारी छोटी-छोटी वजह हाती हैं जो समाज में ऎसी विकृति को जन्म देती हैं।
जिंदगी में आई तीव्रता- रिश्तों को झुठलाने के पाछे एक कारण जिंदगी में आई तीव्रता है।आजकल सब कुछ बहुत फास्ट हो गया है किसी के पास सही-गलत सोचने का समय ही नहीं है। जो कुछ भी लोगों को अपनी सुविधानुसार सही लगता है वो उस कार्य को कर डालते हैं। मिसाल के तौर पर पहले लोग रोटी बनाने के लिए गेहूँ लाते थे, उसे साफ करते थे और धूप दिखाकर उसे चक्की पर पिसवाने के लिए भेजते थे। इतनी कडी मेहनत-मशक्कत के बाद शुद्ध और पौष्टिक भोजन खाने को मिलता था। लेकिन आज की इस भागती-दौडती जिंदगी में सभी को खाना तुरन्त बनने वाला चाहिए, इसलिए अब सब कुछ पैक्ड मिलने लगा है। कुछ ऎसा ही आज के रिश्तों में होने लगा है। कोई लडका या लडकी अपने आसपास के रिश्तों में ही अपना भावी जीवनसाथी ढूंढने लगते है। उन्हें लगने लगता है जब उन्हें यहीं सब कुछ मिल रहा है तो बाहर जाने की जरूरत ही नहीं है।
संयुक्त परिवारों का टूटना- पहले जहां संयुक्त परिवार हुआ करते थे जिसमें चाचा, ताऊ उनके बच्चो व दादा-दादी सब एक साथ एक ही घर में रहा करते थे। जिस कारण से बच्चों को शुरू से ही रिश्तों का सम्मान करना और संस्कारों की शिक्षा मिलती थी। लेकिन आजक ल एकल परिवार होने के कारण लोग कई-कई सालों तक अपने रिश्तेदारों से नहीं मिलते हैं और जब मिलते हैं जब सालों बाद मिलते हैं तो इन रिश्तों की अहमियत समझ ही नहीं पाते हैं। उनके लिए उनके चचेरे-मौसेरे बच्चो अंकल-आंटी के हकउम्र लडका या लडकी ही रहते हैं उनके बीच भाई-बहन वाला रिश्ता कभी पनप ही नहीं पाता है।
समय का अभाव-आजकल माता-पिता या लोगों के पास समय नहीं होता है। माता-पिता और बच्चो एक साथ कई-कई हफ्तों तक एक साथ बैठकर बातचीत तक भी नहीं करते हैं। ऎसे में ना किसी को रिश्ते-नाते, संस्कार समझाने का समय मिलता और न ही किसी को समझाने का। हर कोई अपना काम जल्दी से जल्दी और अपने हिसाब से करना चाहता है। माता-पिता अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और बच्चो अपनी जिंदगी में। इसलिए घर में कुछ गलत भी होता है तो किसी को पता भी नही चल पाता है।
टीवी का असर-पहले जहां घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर टीवी पर आने वाले कार्यक्रम देखते थे वहीं आज के बदलते परिवेश में सभी लोग अपने-अपने कमरों में बैठकर टीवी देखना पसन्द करते हैं एक साथ टीवी देखने पर माता-पिता को पता होता था कि बच्चो क्या देख रहे हैं, लेकिन अब उनको इस बारे में कुछ पता नही होता कि बच्चो कैसे कार्यक्रम देख रहें हैं वो क्या जानकारी ले रहे हैं बच्चो टीवी से अधकचरा ज्ञान लेकर उसे सही मानकर अपनी जिंदगी में उतार लेते हैं वो घर के बडे से सही-गलत के बारे में जानना भी पसन्द नहीं करते है ।
छोटे घर-कई बार ºबर पढने को मिलती है कि सगे भाई-बहन में अनैतिक रिश्ते पाये गये। इसका कारण है कि आजकल शहरों में छोटे घर होते हैं। पहले की तरह बडे-बडे घर नहीं होते हैं। महंगाई और जगह की क मी के कारण फ्लैट मे केवल दो या तीन ही कमरे होते हैं जहां एक कमरे में माता-पिता और दूसरे में भाई-बहन सोते हैं। जब कि शास्त्रों मे कहा गया है कि एक उम्र के बाद हमउम्र स्त्री और पुरूष को एक-साथ कमरे में नहीं सोना चाहिए। लेकिन आजकल घर छोटे होने की वजह से कमरा शेयर करना मजबूरी बन गई है। लेकिन ये भी सत्य है कि जवान लडका और लडकी के शरीर मे कुछ बदलाव होते हैं, हार्मोंस में बदलाव होने के कारण व्यक्ति में उत्तेजना पैदा होती है और खास लम्हों में व्यक्ति गलतियां कर बैठता है। ऎसा व्यक्ति जानबूझकर नहीं करता बल्कि भावनाएं उससे करवा देती हैं।
कैसे बचाएं रिश्तों की मर्यादा
जब सभी व्यक्ति अपने परिवार में संस्कारों और रिश्तों के सम्मान की भावना को साथ लेकर चलेंगे तो कोई भी व्यक्ति गलत काम करने से पहले सौ बार साचेगा। परिवार में रिश्तो की गरिमा बनीं रहे इसके लिए अभिभावकों और बच्चों को ही इसको गहराई से समझना होगा-
बच्चों से बातचीत करें-माता-पिता दोनो ही वर्किंग में क्यों न हों पर घर पर आने के बाद अपने बच्चों के साथ बैठकर बातचीत जरूर करें । परिवार के सभी लोग रात का भोजन साथ बैठकर ही करें इसी दौरान पूरे दिन में हुई बातों और कार्यो के बारे में अपने बच्चों से पूछें साथ ही उनके दोस्तों उनकी संगत के बारे में जानकारी अवश्य लें।
रिश्तों की सीमा में रहें- घर के बडे सदस्य हो या छोटे सदस्य सभी को अपनी सीमा में रहना सिखाएं। अभिभावक अपने बच्चों को रिश्तों का महत्व समझाएं, उन्हें बताएं कि हर रिश्तें की अपनी एक गरिमा होती है,उन्हें उस सीमा रेखा के अंदर रहना सिखाएं। इसके बावजूद भी बच्चो का मन किसी रिश्ते की ओर आकर्षित हो रहा है तो उसे मारें-पीटे नहीं बल्कि प्यार से समझाएं।
एक-दूसरे पर भरोसा करें-अभिभावक और बच्चो दोनों ही एक-दूसरे पर भरोसा करें। यदि अभिभावक अपने बच्चों पर भरोसा करेंगे तो बच्चो उनसे कोई भी बात नहीं छुपाएंगे, उन्हें कोई भी बात आपसे करने में डर नहीं लगेगा और वो कोई भी काम करने से पहले आपसे जरूर पूछेंगे। ऎसे में बच्चो के मन में अगर कोई गलत बात आती है और वो आपसे शेयर करता है तो आप उन्हें ऎसा करने से रोक सकते हैं ।
सही यौन शिक्षा-अभिभावक सही समय पर अपने बच्चों को सही यौन शिक्षा दें। जैसे उन्हें बताएं कि एक ही ब्लड ग्रुप में संबंध बनाने से क्या-क्या परेशानी हो सकती है।ऎसा करने से बच्चों को सही जानकारी होगी तो वे इधर-उधर से अधकचरा ज्ञान नहीं लेगा और जिज्ञासा वश कोई भी गलत कदम उठाने से बच जाएगा।
जासूसी न करें निगाह रखें-अभिभावक अपने बच्चों की जासूसी न करें बल्कि उनके ऊपर निगाह रखें। उन्हें इतनी भी छूट नहीं दें कि वो हमेशा अपनी मनमानी करें और न ही इतनी सख्ती रखें कि बच्चों को लगने लगे कि आप उनकी जासूसी कर रहे हैं। प्रतिदिन शाम को माता-पिता अपने बच्चों के काम की जानकारी लें साथ ही प्रतिदिन ऎसा करने से बच्चों को भी नहीं लगेगा कि आप उनके ऊपर निगाह रख रहे हैं ।
इन सभी बातों का ध्यान रख कर आप अपने घर में ऎसी किसी शर्मसार घटना को घटित होने से रोक सकते हैं।

Mixed Bag

  • Beauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमकBeauty Tips: रूखी और बेजान त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद, बनाए रखता है नमी और प्राकृतिक चमक
    आयुर्वेद और वैज्ञानिक शोध दोनों ही पपीते को त्वचा की नमी बनाए रखने और सेहत सुधारने में सहायक मानते हैं। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और ई मौजूद होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन ए त्वचा की कोशिकाओं पर काम करता है और ऊतकों को मजबूत बनाता है। विटामिन सी प्राकृतिक रूप से त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उसे कोमल व चमकदार बनाता है।...
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • Beauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगारBeauty Care: आंखों के नेचुरल फिल्टर का ऐसे रखें ख्याल, नीली रोशनी और यूवी से बचाव में हैं ये मददगार
    एक्सपर्ट ने एक महत्वपूर्ण स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि इस अध्ययन में पाया गया कि ये पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आंखों को होने वाली बड़ी दिक्कतों से आसानी से बचाया जा सकता है। खास तौर पर ल्यूटीन और जेक्सैंथिन जैसे दो पोषक तत्व आंखों के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ये नीली रोशनी और हानिकारक किरणों को फिल्टर करके आंखों को नुकसान से बचाते हैं। लापरवाही करने से इनकी कमी हो सकती है।...
  • Astha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसानAstha aur Bhakti : नववर्ष में शुभ कार्य करने से पहले जान लें ये ज्योतिष सलाह, वरना हो सकता है भारी नुकसान
    खरमास के समय सूर्य धनु राशि में रहते हैं, और इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, और नई दुकान या कारोबार शुरू करने जैसे शुभ-मांगलिक कार्यों से परहेज करना चाहिए। हालांकि, खरमास का मतलब ये भी नहीं है कि आप पूरी तरह से कुछ भी नहीं कर सकते। केवल मांगलिक और सांसारिक उत्सवों पर पाबंदी होती है। पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, जप-तप और दान-पुण्य करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जाता है।...

Ifairer