रिश्ते को फिर से रोमांटिक बनाने के टिप्स
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2013
    
        
        आज के दौर के ज्यादातर कपल्स की यही कहानी है। ऑफिस, घर और बच्चों के बीच उलझे कपल्स के पास खुद के लिए जरी भी टाइम नहीं होता, हर जिम्मेदारी को निभाते -निभाते वे एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ही भूल जाते हैं। परिणाम रिश्तों में कडवाहट के रूप में सामने आता है। प्यार की डोर में बंधे पति-पत्नी के रिश्ते में यदि प्यार ही ना हर जाए तो रिश्ता नीरस होना लाजमी है। यदि आप अपने बेजान होते रिश्ते में फिर से प्यार के नए रंग भरना चाहता हैं तो आजमाइए ये रोमांटिक आइडियाज-