1 of 1 parts

मानसून: सूझबूझ से करें मेकअप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2012

मानसून: सूझबूझ से करें मेकअप
बारिश की बौछारें मन को आनंदित कर रही हैं आप का संजनेसंवरने का मन है जिससे मौसम का मजा और हमसफर का साथ और हसीं बन जाएं, पर यह क्या लगता है बारिश की वजह से आप दुविधा में हैं कि मेकअप कहीं स्किन को खराब ना कर दे। यहां पर हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ब्यूटी केयर टिप्स, जो आपकी हर अदा को और भी दिलकश बना देंगे। इस मौसम के लिए वाटरप्रूफ मेकअप की जरूरत है अगर मेकअप वाटरप्रूफ नहीं है, तो फेस पर से जल्दी उतर जाएगा। साथ ही रोम छिद्र खुले होने की वजह से स्किन में गन्दगी जाएगी जिससे पिंपल, ऎक्नने हो सकते हैं । अब कई अच्छी कम्पनियों ने महिलाओं को इस टेंशन से नजात दिलाने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप तैयार किए हैं। मानसून में त्वचा का टेक्स्चर बदलने लगता है। कभी वो एकदम ऑयली हो जाती है तो कभी ड्राई। आपकी त्वचा ऑयली है, तो बरसात के दौरान मौसम में नमी बढने के कारण स्किन डल हो सकती है। बारिश में फ्रेश लुक पाने के लिए स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है, लेकिन इस मौसम में अक्सर हम त्वचा केयर रूटीन पर ध्यान नहीं देते। अल्कोहल फ्री टोनर लगाएं, क्योंकि नमी बढने से रोमछिद्र खुल जाते हैं। माइल्ड साप फ्री क्लींजर और माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें। धूप ना हो तो भी बाहर जाते समय सनस्क्रीन अप्लाई करें। ड्राई त्वचा के लिए बादाम पेस्ट और हनी क्लींजर बेस्ट रहता है। 10 बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 2 टीस्पून शहद मिलाकर 5-6 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और चेहरा धो लें। नॉन सोपी क्लींजर में भी अल्फा हायड्रॉक्सिल एसिड युक्त क्लींजर का इस्तेमाल करें, यह स्किन को नई ताजगी देता है। लाइनर और मसकारा के लिए भी वाटरप्रूफ पैंसिल ही इस्तेमाल करें। इससे पसीने या बारिश से उस के फैलने का डर नहीं रहेगा। मानसून में आईशैडो लिक्विड बेस नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाता है। आप हल्के कलर का पाउडर आईशैडो ही इस्तेमाल करें। इसका भी पतला कोट लगाएं। लिपस्टिक लगाने सेपहले आउटलाइन बनाएं तो परिणाम अच्छे आएंगे। लिपस्टिक केवल ब्रश से ही लगाएं। स्टिकर बिंदी ही लें, वह फैलेगी नहीं, कुंदन या नग वाली डैकोरेटेड बिंदी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer