1 of 1 parts

डायमंड पशमीना की देखभाल ठीक से करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2013

डायमंड पशमीना की देखभाल ठीक से करें
पशमीना फैब्रिक काफी पुरान है, पशमीना को तैयार करने के लिए कम से कम पूरे साल 3 भेडों से पूरे साल झाडे बालों से एक पशमीना शॉल बनाया जाता है। भेडे के शरीरी के बालों की पतली अंदरूनी परत होती है, जो इसके शरीर को गरम रखती है। ये बाल अपने आप झड जाते हैं और इन्हें इकट्टा करके ऊन बनायी जाती है।

आज भारतीयों से कहीं ज्यादा विदेशों में इसकी मांग है इसलिए इसे नये स्टाइल में तैयार किया जाता है। डायमंड पशमीना से आज शॉलें, कुरतियां, जैकेट्स, आदि तैयार किये जा रहे हैं।

असली पशमीना बेहद मुलायम और वजन में हल्का होता है।

रियल पशमीना पर कभी लेबल नहीं लगाया जाता, बल्कि सलाई से सिला जाता है।

इस की केयर ठीक प्रकार से करें
असली पशमीना पर कीडे लगने का डर रहता है तो इसे कीडों से बचाने के लिए बॉक्स में ओडोनिल का पैकेट या नीम की पत्तियां रख दें चाहिए।

पशमीना पर प्रेस करते समय एक बात का खास ध्यान रखें। सीध प्रेस कभी ना करें बल्कि प्रेस करते वक्त कोई सूती पतला कपडा या सूची दुपट्टा रख कर ही प्रेस करें।

अगर आप इसे घर पर धो रही हैं, तो एक जैसे तापमान का पानी लें। यदि ठंडे पानी में डिटरजेंट घोला है, तो ठंडे पानी से ही इसे खंगालें।

Mixed Bag

Ifairer