1 of 5 parts

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2013

अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ
गर्मी के दिनों में तेज धूप और गरम हवा स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। तो ऎसे में स्किन सूखी एवं दाग-धब्बों वाली हो जाती है। सूर्य की अल्ट्राफाइट किरणें तथा गरम हवा का प्रभाव सबसे अधिक होंठों पर पडता है। होंठों की स्किन बहुत मुलायम होती है। होंठों की स्किन में तैलीय ग्रंथियां नहीं होतीं, जो इन्हें तेज सर्दी और गरमी से सुरक्षित रख सकें। आप किसी भी तरह की लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का कोट लगाना ना भूलें। लिप बाम सिर्फ होंठों को नरम और मुलायम बनाए रखने के लिए बढिया नहीं है, बल्कि इसे क्यूटिक पर भी लगा कर उनमें पर्याप्त नमी को बरकरार रखा जा सकता है। लिप बाम बीवैक्स, मेंथॉल, पेट्रोलियम जैली, कपूर, इत्र आदि चीजों से बनते हैं। इसके अलावा कंपनियां बाम में विटामिन ई, सैलिसाइलिक एसिड या एस्प्रिन भी मिलाती हैं।
अब पाइये खूबसूरत और मुलायम होंठ Next
soft lip

Mixed Bag

Ifairer