1 of 1 parts

प्रपोजल का नया अंदाज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2012

प्रपोजल का नया अंदाज
कहते हैं कि वक्त के साथ हर चीज बदल जाती है, आजकल के दौर में प्रपोजल के नये तरीके देखने को मिल रहे हैं, अगर आप अपने प्यार का इजहार अलग स्टाइल में करना चाहते हैं। तो अपने होने वाले मंगेतार को रिंग की जगह टैटू पहनाइए। आजकल गोल्ड के दाम तो सिर चढ कर बोल रहें हैं और ऊपर से हैवी ज्वैलरी की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। प्रोजल के पुराने तरीके परेशानी भरे हैं जैसे रिंग बहुत ही महंगी होने के साथ ही घर के सभी सदस्य की पसंद से मैच नहीं हो पाती, साथ ही रिंग्स के डिजाइन चूज करने में कितनी दिक्कत होती है और यह डर भी लगा रहा है कि कहीं यह किसी ओर से मिलती-जुलती हुई ना हो। वैसे इन सब परेशानियों से बचने का एक बेहतर तरीका हो सकता है। क्यों ना आप वैडिंग रिंग टैटू बनवा लें। विदेशों में इस तरह के प्रपोजल का चलन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है, तो ऎसे में भारतीय कैसे पीछे रह सकते हैं।
न्यू टेंरड
अब आप इसे अनोखे स्टाइल में एंगेजमेंट करना का मामला कहें या फिर मनी बचाने का नया तरीका, वैडिंग रिंग की जगह टैटू काफी टें्रड में हैं। उंगली पर बनने वाले ये टैटू अपने ही स्टाइल से आपके प्यार की कहानी बयंा करते हैं। ऎसे में फिं गर पर रिंग के तमाम डिजाइंस से लेकर पार्टनर तक का नाम बनवाया जा सकता है। टैटू एक्सपर्ट का कहना है कि हालांकि यह स्टाइल हमारे यहां नया है। लेकिन बडे शहारों में टैटू को लेकर बेहद क्रेजी हैं। अपने यहां भी यह टें्रड जल्दी ही चलन में आ जायेगा। उंगली पर टैटू में थोडी परेशानी इसलिए आ सकती है, क्योंकि बोन्स बाला एरिया होने के कारण यहां पैन ज्यादा होता है और बाद में कुछ दिनों तक पानी टच न करने जैसे प्रिकॉशन्स मुश्किल होता है।

Mixed Bag

Ifairer