1 of 1 parts

टैटू का नया टशन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2012

टैटू का नया टशन
आजकल हर फिल्म में कहीं ना कहीं टैटू का प्रयोग दिखता है आज टैटू बनवाना एक फैशन सा बनगया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने कैटरीना, सैफ अली खान, उर्मिला मातोंडकर, ईशा देओल संजय दत्त, अजय देवगान आदि कई कलाकरों टैटू को लोकप्रिय कर दिया है।
कैसे बनता है
टैटू बनाते समय पहले जो टैटू बनाना होता है उसे ब्लू पिंरट की सहायता से बॉडी पर छाप लिया जाता है। फिर सूई के सहारे टैटू बनाकर उस में रंग भरा जाता है। अगर टैटू छोटा है तो 1-2 घण्टे लगते हैं। बडा होने पर 2-3 सिटिंग्स की जरूरत होती है। इस प्रिक्रिया में भी पहले खाका बना कर 8-10 दिन छोड दिया जाता है, उसके बाद उस में रंग भरा जाता है। टैटू स्थायी और अस्थायी 2 प्रकार का होता है। फिल्मों में ज्यादातर अस्थायी टैटू बनाए जाते हैं, जो पेंट, ब्रश और टैटू कलर की सहायता से बनते हैं। ये 8-10 दिनों बाद हल्के हो कर मिट जाते हैं। अगर 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा टैटू बनवाना चाहता है, तो उसके अभिभावक का साथ में होना जरूरी होता है। उनकी रजामंदी से ही बच्चो का टैटू बनाया जाता है। आजकल पशुपक्षी, प्यार के निशान, गिटार मछली, पोटे्रट, तितली आदि बहुत से डिजाइन हैं, जो समय और स्थान के अनुसार बदलते रहते हैं। इन बातों का खास ध्यान रखें टैटू को धूलमिट्टी से बचाएं धूप में ना जाएं। 2 दिन तक साबुन का प्रयोग ना करें। ऊपर से किसी प्रकार का दबाव ना डालें। स्टार्ची खाना ना खाएं। टैटू को अधिक दिनों तक अच्छा बनाए रखने के लिए महीने में 2-3 बार नरिशमैन्ट क्रीम लगानी चाहिए। क्योंकि हमारी स्किन कभी सिकुडती है तो कभी फैलती है।

Mixed Bag

Ifairer