गरबा ड्रेस को दें न्यू स्टाइल का तडका 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2013
    अपने कंफर्ट का ध्यान रखें
        
        अपने कंफर्ट का ध्यान रखें
पुराने और नए के मिक्स एंड मैच के दौरान हमेशा ध्यान रखें कि आप जो भी पहनें उसमें आप आराम महसूस करें। यह बात केवल किसी नए प्रयोग के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य तौर पर भी ड्रेसिंग पर लागू होती है। उदाहरण के लिए जो लोग नाइट सूट में कंफर्ट महसूस करते हैं उनपर नाइट सूट दिखता भी बेहतरीन है, जो लोग इसके आदि नहीं होते उनका कॉन्फिडेंस भी उनके चेहरे पर नहीं दिखता। तो जब भी आप त्यौहारों के दौरान कोई भी प्रयोग करें, अपने कंफर्ट का पूरा ध्यान दें।