1 of 1 parts

नेवी ब्लू की हलचल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Aug, 2012

नेवी ब्लू की हलचल
आजकल नेवी ब्लू फैशन में परवान पर है चाहे डे्रस हो या ऎक्सेसरीज हर चीज इसी रंग में रंगी नजर आ रही है। कालेज गल्र्स हो या ऑफिस गल्र्स अब पिंक, ग्रीन और यलो के साथ कुछ डिफरेन्ट कलर्स भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर रही हैं।

 इन्हीं में से एक कलर नेवी ब्लू है यह मन शांत रखता है। कूल करल होने की वजह से इसे दूसरे कलर टोन के साथ मिक्स किया जा सकता है। रोज एण्ड पिंक कलर नेवी ब्लू के साथ परफैक्ट दिखता है। आई मेकअप के लिए कोबाल्ट ब्लू या गोल्ड कलर की शेड लगाएं। अगर नेवी ब्लू ज्यादा डार्क हो तो इसे ब्लैक कलर के साथ कंबाइन नहीं करना चाहिए।

पर्पल शेड से मिलता-जुलता नेवी ब्लू कलर ब्लैक के साथ मिक्स मैच करके पहन सकती हैं। नेवी ब्लू ड्रेस के साथ डार्क ब्राउन लेदर हैन्डबैग सबसे अच्छा ऑप्शन है। कैजुअल के लिए कलरफुल हैन्डबैग भी चुन सकती हैं। बैग की मैचिंग फुटवेयर पहनें। इस कलर की ड्रेस के साथ पर्ल ज्वैलरी पहनें। इसके साथ सभी कलर के पल्र्स सूट करते हैं।

 ब्लू सूट पर लाइट पर्पल या व्हाइट शर्ट अच्छा लगता है। इसके साथ रेड या नेवी ब्लू स््रटाइप्ड स्कार्फ आपको परफैक्ट लुक देगा। इयररिंग पहनते समय उसे लिपस्टिक के शेड से मैच करें। इनके शेप ओर साइज फेस कट के हिसाब से चुनें।

Mixed Bag

Ifairer