रोमांटिक लाइफ को बनायें मनोरंजक 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2013
   
        
        ऎसे काम करें जिससे रोमांटिक माहौल पैदा हो या फिर रोमांस की अनुभूति हो सके। जैसे की आप अपने साथी के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं। या फिर अपनेसाथी केसाथ कोई डरावनी या थ्रिलर मूवी देख सकते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार फ्लर्ट करने से महिलाओं के बॉडी में हारमोन स्त्रावित होता है जिससे महिलाओं में रोमांस की अनुभूति उत्पन्न होती है।आप अपनी पत्नी के साथ फ्लर्ट करने का काई भी मौका ना छोडें। ऎसा करके आप अपने पार्टनर को रोमांस के लिए तैयार कर सकते हैं।