1 of 1 parts

मानसून में बालों को गुनगुनाने दो

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2012

मानसून में बालों को गुनगुनाने दो
मानसून के आते ही कई समस्याओं के साथ-साथ बालों में डैंड्रफ भी अपना असर दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन थोडी सी केयर करने से इससे नजात पायी जा सकती है। बारिश में अक्सर बालों में डैंड्रफ होना एक आम परेशानी है, ऎसा बॉडी से ऑयल और पसीना निकलने की वजह से होता है। इसलिए इसका ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है। कई बार स्कैल्प ऑयली होती है, लेकिन बाल रूखे और बेजान। ऎसा तब होता है, क्योंकि स्कैल्प के रोमछिद्र बिलॉक हो जाते हैं, नैचुरल ऑयल के समुचित बंटवारे का नुकसान करते हैं। जब बालों में डैंड्रफ अधिक बढ जाये तो इस समस्या से नजात पाने के लिए हॉट ऑयल थेरैपी लाभदायक होती है। इसमें तिल या जैतून के तेल को गरम कर कॉटन की मदद से हल्के से रगडने हुए स्कैल्प पर लगाएं। गरम पानी में तौलिए को भिगोएं और निचोड कर सिर पर लपेट लें। 5 मिनट लपेटे रखने के बाद फिर गरम पानी में डुबोएं और फिर सिर पर लपेट लें। कम से कम 3-4 बार करें। इससे बाल और स्कैल्प अच्छी तरह तेल को ऎब्जौर्ब करेंगे। ऑयल को बालों में रात भर लगा रहने दें, सुबह स्कैल्प पर लैमन जूस लगाएं और 15 मिनट बाद बालों धो लें। बारिश के दिनों में शैम्पू जल्दी-जल्दी करें। खासकर तब जब बाल ऑयली हों। सप्ताह में बालों में मेहंदी लगाना भी ज्यादा फायदेमंद होता है। मेहंदी में 1 छोटा चम्मच मेथी पाउडर, 1 छोटा चम्मच चाय का पानी, 2 अण्डे, 4 छोटे चम्मच लैमन जूस, इतनी ही कॉफी मिलाकर गाढा पेस्ट बन लें। फिर बालों में लगाकर 1 घण्टे बाद उन्हें अच्छी तरह धो लें। मानसून के दिनों में कई बार स्टिकी डैंड्रफ से बदबू भी आने लगती है। तब 1 मग पानी में लैमन जूस और आधा कप गुलाबजल मिला कर लास्ट रिंस के तौर पर प्रयोग करें। नीम की पत्तियों को 4 कप गरम पानी में मिलाकर रात भर रखा रहने दें। सुबह इस पानी से बालों को धोएं इस से खुजली से छुटकारा मिलेगा ही, स्कैल्प भी हैल्दी और इन्फैक्शन फ्री रहेगी। इसके अलावा नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद धो लें। गेदा के फूलों का यूज भी मानसून में किया जा सकता है। मुट्ठी भर सूखे गेंदा के फूलों को 3 कप गरम पानी में हिमलाएं । 1 घंटा रखा रखने के बाद पानी से फूलों को निकाल लें। पानी को ठंडा होने दें और फिर लास्ट रिंस के तौर पर प्रयोग करें, ये प्राकृतिक कंडीशनर ऑयली हेयर के साथसाथ डैंड्रफ के लिए भी अच्छे हैं। ऎसेंशियल ऑयल 50 मिलीलिटर गुलाबजल में रोजमैरी ऎसेंशियल ऑलय की 5 बूंदें मिला कर अच्छी तरह हिला कर ढक्कन बंद बोतल में रखें। फिर शैम्पू के बाद स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने के बाद सिर को धो लें।

Mixed Bag

Ifairer