1 of 1 parts

खुद को बनाएं स्टाइलिश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Apr, 2012

खुद को बनाएं स्टाइलिश
स्मार्ट और व्यवस्थित बने रहने के लिए आप अपने वार्डरोब में कुछ चीजों को जरूर शामिल करें।
  • आपके पास एक जोडी फ्लैट फुटवेयर जरूर हों। इसमें भी लाल, ब्लैक चेरी कलर शामिल करें। पैरों को सुंदर दिखाने के लिए जरूरी नहीं है कि हील ही पहनी जाए।
  •  हमेशा अच्छी क्वालिटी का स्वेटर पहनें। अच्छे ब्रान्ड के स्वेटरों की फिनिशिंग भी अच्छी होती है। सस्ते स्वेटर एक ही वॉश में अपना आकार खो देते हैं। पैसा खर्च करना ही है तो उच्च क्वॉलिटी के स्वेटर पर खर्च करें, जिसे आप साडी, सूट या जींस किसी के साथ भी पहन सकें।
  •  स्कर्ट पहनती हैं तो अपने वार्डरोब मे लाइन स्कर्ट जरूर शामिल करें। इससे बेहद खूबसूरत लुक आती है।
  •  रोजाना पहनने के लिए स्लीक व स्टाइलिश ज्वेलरी रखें। अगर कानों में बडे सोने के हूप्स पहन रही हैं, तो गले में कुछ न पहनें। नेकलेस ट्रेंडी है तो कान मे कुछ न पहनें।
  •   हमेशा उच्च क्वालिटी का पर्स साथ में लें। सस्ते के चक्कर में घटिया क्वालिटी का पर्स न खरीदें। हमेशा लेदर पर्स लें जो आपके ज्यादा परिधानों के साथ मैच करे। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पर्स में जरूरी कागजात के अलावा मोबाइल मेकअप का सामान और एक छोटी डायरी आ सके।
  •  आजकल तरह-तरह की नग जडित घडियां मार्केट में खास महिलाओं की पसंद को ध्यान में रख कर बनाई जा रही हैं। इस तरह की कम से कम आपके पास एक घडी जरूर होनी चाहिए।

Mixed Bag

Ifairer