लव टिप्स-वैलेनटाइन डे पर पहली डेट को बनाएं स्पेशल 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2015
   
        
        अगर आपका प्लान शाम साथ गुजारने का है, तो किसी महंगे रेस्तरां में जाने से बढिया कहीं ऎसी जगह जाए, जहां आप एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सके। आप चाहे तो डेट घर पर भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। ऎसे में आप अपने पार्टनर का फेवरिट फूड बना सकते हैं। या फिर बाहर से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। या फिर मार्केट में मिलने वाली किसी भी रेसीपी बुक से आप कोई डिश बनानी सीख सकते हैं। डिनर की शाम का असली मजा डिनर टेबल पर आता है, इसलिए डिनर टेबल को खास तरह से सजाए। चाहे तो कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं।