विश्वास करें प्यार की डोर को मजबूत 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2013
    प्यार है तो इकरार भी कर लो
        
        प्यार है तो इकरार भी कर लो 
प्यार कभी भी किसी जबरदस्ती नहीं जाता। यह तो एक अहसास है, जो जीवन में किसी के आगमन के साथ स्वत: ही आता है। यह सच है कि सच्चा प्यार इस दुनिया में बहुत कम लोगों को मिल पाता है।  यदि आपको भी अपना सच्चा प्यार मिल गया है, जिसने आपके जीवन को खुशियों, उमंगों, उल्लास व नए सपनों से भर दिया है तो उस साथी को अपने से कभी जुदा मत होने दो तथा अपने जीवनसाथी को जिंदगी की हकीकत बनाकर अपने प्यार को सदा के लिए अपना लो।