1 of 1 parts

नी-लेंथ कुर्तियों का छाया फैशन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2017

नी-लेंथ कुर्तियों का छाया फैशन
गर्मी के मौसम में अगर आप फैशन से कोई भी समझौता नहीं करना चाहतीं, तो नी-लेंथ कुर्तियाँ एक बेहतर ऑपशन हैं। जिन कुर्तियों को कल तक सिर्फ कंफर्ट को ध्यान में रखकर पहना जाता था, आज न सिर्फ इंडिया में वो हॉट टेंरड है, बल्कि वेस्टर्न कंट्रीज में भी बहुत पॉप्युलर हो रही है वहीं फैशन एक्सपट्स के लिए कुर्ती एक ऎसा फैशन फॉर्मूला बन गया है जो सीजन दर सीजन अपनी अलग जगह बनाने और पॉप्युलैरिटी बढाने में कामयाब रहा है, इसकी सबसे बडी वजह है कि इन्हें हर उम्र के लोग, हर ओकेजन पर पहन सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट से लेकर वर्किग वूमन तक और शादी-ब्याह के अवसरों से लेकर बिजनेस मीटिंग्स तक में यही हॉट फेवरेट हैं। इसलिए आजकल बाजार में नी-लेंथ कुर्तियों का जादू छाया हुआ है क्योंकि यह लैगिंग हो या जींस, चूडीदार या पटियाला सबके साथ सूट करती हैं। तो फिर इस गर्मी के मौसम में कुछ ऎसी नी-लेंथ कुर्तिया को पहनें जो थोडा अलग हटकर हों और आप पर सूट भी करे। पतले और लंबे लोगों पर नी-लेंथ कुर्ती बहुत अच्छी लगती है। इसके आकर्षण और लोकप्रियता के पीछे एक कारण यह है कि कुर्ती से सादा और सरल कोई दूसरा परिधान नहीं है।
गर्मियों के दिनों में सफेद रंग आंखों को काफी हद तक आराम और सुकून देता है। इसके अलावा आसमानी नीला, गुलाबी, पीच कलर भी औपचारिक अवसर के लिए ये कुर्तियां एकदम ठीक हं। जींस, कैप्री, सलवार, इन सबके साथ नी-लेंथ कुर्तियां आराम से पहनी जा सकती हैं।

ब्लू जींस के साथ सी`स जडी हुई चिकन की कुर्ती फैमेनिज्म का नया स्टेटमेंट है। हॉल्टर नेक और ऑफ शोल्डर डिजाइन कुर्ती ग्रेस देती है।

पतले और लंबे लोगों पर नी लेंथ कुर्ती बहुत अच्छी लगती है। पार्टी वियर कुर्ती गहरे रंग में चकमदार पैटर्न वाली होती है, जिसमें मोती, बीड्स रूद्राक्ष की कढाई वाली कुर्ती पार्टी में पहनकर जाने पर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।

चिकन की कुर्ती हर प्रकार से आरामदायक होती है, ये आपको लूज, ढीली या फिटिंग की कुर्ती ले सकती हैं। बाजार में इस समय ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं।

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


kurti in fashion, Fashion Designer Kurtis, Traditional Indian Kurtis, Ethnic Kurtis

Mixed Bag

Ifairer