1 of 1 parts

हाई हील्स खरीदते समय अजमाएं कुछ टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jan, 2013

हाई हील्स खरीदते समय अजमाएं कुछ टिप्स
हाई हील्स पहनकर हर कोई स्टाइलिश नजर आना चाहता है। ऎसे में जरूरी है कि आप सही फुटवेयर सिलेक्ट करें, ताकि स्टाइल के साथ हैल्थ पर भी बुरा प्रभाव ना पडे।

हीई हील्स पहनते समय अपने पैरों को हर रोज नया अनुभव दें।

एक ही हील्स हर रोज पहनने की बजाय बदल-बदलकर हील्स पहनें, इससे आपके पैरों को भी आराम मिलेगा।

महिलाओं को ढाई इंच से ज्यादा की हील्स नहीं पहननी चाहिए।

हाई हील्स खरीदते समय हील की चौडाई का खासतौर पर ध्यान रखें, क्योंकि कम चौडाईवाली हाई हील्स में काफी दर्द होता है। इसलिए चौडी हील्स खरीदें, जो आपके पैरों को सही सपोर्ट दे सके।

दफ्तर में हाई हील्स अवॉइड ही करें। अगर पहनना ही है, तो जब आप बैठकर काम कर रही हों, तो हील्स निकालकर कुछ देर पैरों को आराम दें।

हाई हील्स पहनते समय सॉक्स या स्टॉकिंग्स जरूर पहनें। इससे कम्फर्ट लेवल बढ जाता है। ये दर्द को काफी हद तक कम कर देती है।

Mixed Bag

Ifairer