1 of 1 parts

लीजिए अब आई जूस थेरपी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Oct, 2012

लीजिए अब आई जूस थेरपी
जूस थेरपी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है।
आइए जानते हैं ।
जंक फूड जो कि कैलरीज से भरा हो, उसे बिल्कुल बंद कर दें। फ्राइड खाना, डेजर्ट, अल्कोहल, सिगरेट, कॉफी, चॉकलेट्स इन सब ही चीजों को खाना बंद करें।
 आप अपनी तीन दिन की जूस थेरपी के लिए तैयार हैं। इसको ऎसे समय में शुरू करें, जब आप पर ज्यादा काम का बोझ न हो और आपकी बॉडी को पूरा आराम मिल सके।
दिन में पांच-छह बार अलग-अलग तरह के जूस पिएं। शुरूआत लेमन जूस से करें। हालांकि सुबह उठते ही एक गिलास पानी जरूर पिएं। इसके बाद किसी भी सब्जी का रस पिएं। फिर फ्रूट जूस जैसे, ऑरेंज जूस, पाइनेपल जूस ले सकते हैं।
टमाटर, गाजर, बीट रूट का जूस हमेशा मिलाकर पिएं। इसके बाद बॉडी के लिए वॉटरमेलन जूस अच्छा रहेगा। इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और एनर्जी लेवल बढ़ जाएगा। शाम को पालक और खीरे का जूस पीना फायदेमंद होता है।
सोने से पहले संतरा, सेब और अंगूर का मिक्स्ड जूस पिएं। इस डाइट को तीन दिन तक फॉलो करें। जब तीन दिन पूरे हो जाएं, तो बस हल्का खाना जैसे, प्लेन राइस, दाल, सूप, दही आदि 4-5 दिन तक खाएं।
इन दिनों में दिनभर में लगभग दो से तीन गिलास जूस भी पीते रहें। अब आप अपनी नॉर्मल डाइट पर आ सकते हैं। हां, यह ख्याल रखें कि आपकी इटिंग हैबिट्स कंट्रोल में रहें। हाई `ॉलिटी खाना जरूर खाएं,

Mixed Bag

Ifairer