1 of 1 parts

जींस है ऎवर ग्रीन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2012

जींस है ऎवर ग्रीन
सीजन कोई भी हो, जींस के साथ हर तरह की स्टेटमेंट जमाई जा सकती है। इस सीजन में ना सिर्फ बूट कट, स्टे्रट कट, लो कट जींस इन होगी बल्कि हर ओकेजन के लिए, हर तरह की जींस मिलेगी। इसलिए अपने लिए बेस्ट जींस लेने के टिप्स लेना जरूरी है-

स्किनी शेप्स ऎसी लेग्स के लिए बूट-लेग या फिर स्किनी जींस ही लें। इससे आपकी बॉडी को स्टाइलिश लुक मिलेगा। लेग्स को फुलर लुक देने के लिए हल्के फ्लेयर वाला स्ट्रेट फिट भी ट्राई कर सकती हैं।

कर्वी बॉडी कर्वेशियस बॉडी के लिए क्लासिक कट बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, हाई वेस्ट और स्ट्रेट लेग्स बॉडी शेप अच्छी दिखाते हैं। इसमें बहुत ज्यादा डिटेलिंग अवॉइड करें।

इवन-प्लेन वॉश पैटर्न किसी भी पार्ट को एन्हांस नहीं करता, इसलिए बेस्ट रहता है। लॉन्ग लेग्स के लिए क्रॉप्ड जींस आपके लिए अच्छी रहेगी, क्योंकि इससे आपकी लेग्स पर अटेंशन जाएगी। हालांकि इनको टाइट फिट्स में ही कैरी करें, वरना आपका बॉटम हैवी लगेगा।

हैवी हिप्स डबल वेस्टबैंड वाली जींस चुनें। इससे हिप्स को सपोर्ट मिलेगा और ये कुछ हद तक शेप में नजर आएंगे।

जींस टेंड
यह सीजन क्रॉप्ड टॉप और हिप हगिंग जींस का है।

ब्लू जींस स्कर्ट हॉट फेवरेट रहेगी। टीनएजर्स में ब्लू जींस काफी पॉप्युलर होगी।

टमीज और बेली बटन्स शो करने का टें्रड काफी हॉट होगा।

ये सीजन लो कट जींस का है।

Mixed Bag

Ifairer