जानिए: राधिका की दिलचस्प बातों के बारे में...  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2016
    
        
        राधिका के लव अफेयर्स के किस्से भी 
बॉलीवुड जगत में खूब सुर्खियों सुनने को मिले। अभिनेता तुषार कपूर के साथ 
उनके रिलेशन तो किसी से छुपा नहीं हैं, यहां तक की दोनों के बीच के पर्सनल 
चैट भी पब्लिक में लीक हो गए थे, दोनों के ही फैन सोचने लगे थे कि यह दोनों
 जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ और राधिका 
ने इन सभी बातों का खंडन किया। इसके बाद राधिका लंदन में कथा डांस के 
शिक्षण के लिए गई और वहां उनकी मुलाकात बेनेडिक्ट टेलर से हुई, 2012 में 
राधिका ने बेनेडिक्ट से शादी कर ली।