1 of 1 parts

इंडियन फेसबुक मेकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Aug, 2012

इंडियन फेसबुक मेकर
मात्र पंद्रह साल की छोटी उम्र में इन्होंने वह कारनामा कर दिखाया कि अब वे भारत के मार्क जुकरबर्ग बन गए हैं। इन्होंने भी वही काम किया है जिसके कारण मार्क जुकरबर्ग ने सारी दुनिया में पहचान बनाई है। इन्होंने भारत की फेसबुक बनाई है।

मेंगलुरू के रहने वाले दसवीं के छात्र पृथ्वीराज एस. अमीन ने एक सोशल नेटवकिंग साइट बनाई है। इस सोशल नेटवकिंग साइट से मेल भेजने के साथ ही वीडियो, फोटो और म्यूजिक शेयर किए जा सकते हैं।

इस वेबसाइट से वीडियो चैट और इंस्टेंट मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। इस साइट पर उन्हें तीन सौ सदस्य मिल चुके हैं। इस वेबसाइट को उन्होंने एक महीने में बनाया है। इस साइट को उन्होंने कहीं से ट्रेनिंग लेकर नहीं बनाया, बल्कि इंटरनेट से ही उन्होंने वेब डिजाइनिंग सीखी।

तेरह साल की उम्र से ही पृथ्वी की दिलचस्पी वेब डिजाइनिंग में थी। पृथ्वी का सपना इंजीनियर बनने का है। उनकी वेबसाइट पर टेलीविजन देखने के साथ ही डिस्कशंस और एप्लीकेशंस के ऑप्शन भी हैं। पृथ्वी के पिता नौकरीपेशा है और उनकी मां वकील हैं।

पृथ्वी ऎसी और साइट्स बनाना चाहते हैं, लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कारण उन्होंने अभी इस योजना को टाल रखा है।

Mixed Bag

Ifairer