1 of 1 parts

फस्र्ट डेट को कैसे बनाए यादगार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Dec, 2012

फस्र्ट डेट को कैसे बनाए यादगार
आपके पार्टनर को आपकी डेट हमेशा याद रहे। तो जाहिर है कि डेट पर आप अलग कुछ स्पेशल करें, ताकि आपके लवर को आपकी डेट हमेशा याद रहे। तो आइये जानते हैं इन कुछ टिप्स को-
लॉन्ग ड्राइव पर जाएं अगर लवर के साथ कुछ प्यार भरी बातें करने का मूड है, तो लॉन्ग ड्राइव एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप कहीं दूर अपने पार्टनर के साथ ड्राइव पर जा सकते हैं। ध्यान रहे ड्राइव के लिए हाइवे या फिर गार्डन एरिया चूज करें। दरअसल, लॉन्ग पर अगर आप जाम में फंस गए तो समझिए आपकी डेट खराब हो गई। गार्डन एरिया में आपको प्राइवेसी से लेकर शांत माहौल मिल जाएगा। वहीं, आपके लवर को भी यह बहुत पसंद आएगा। साथ ही ये रोमंटिक पल आपके पार्टनर को हमेशा याद रहेंगे।

कैंडल लाइट डिनर अगर आपका प्लान शाम साथ गुजारने का है, तो किसी महंगे रेस्तरां में जाने से बढिया कहीं ऎसी जगह जाए, जहां आप एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सके। आप चाहे तो डेट घर पर भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। ऎसे में आप अपने पार्टनर का फेवरिट फूड बना सकते हैं। या फिर बाहर से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। या फिर मार्केट में मिलने वाली किसी भी रेसीपी बुक से आप कोई डिश बनानी सीख सकते हैं। डिनर की शाम का असली मजा डिनर टेबल पर आता है, इसलिए डिनर टेबल को खास तरह से सजाए। चाहे तो कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं।

म्यूजियम की सैर अगर आपका पार्टनर आर्टिस्टिक है, तो म्यूजियम की सैर एक बढिया आइडिया है। आपकी आस-पास कोई आर्ट म्यूजियम या फिर कोई एंटीक मार्केट तो वहां भी जा सकते हैं। उसके साथ हर स्टॉल या पेंटिंग को देखते हुए आपकी डेट बहुत ही स्पेशल होगी। आपका पार्टनर बोर ना हो। इस कंडिशन में आप कुछ सरप्राइज भी उसके लिए रख सकते हैं।

पिकनिक ट्रिप हो स्पेशल अगर पार्टनर को आपके साथ टाइम स्पेंड करना बेहद पसंद है, तो आप पिकनिक का प्रोग्राम बना सकते है। पिकनिक में आप दोनों ही जाए। और कुछ फ्रूट्स व फास्ट फूड का इंतजाम कर आप किसी अच्छी जगह पिकनिक के लिए भी जा सकते हैं। अगर पिकनिक की जगह कोई झील या नदी का किनारा हो तो बात ही क्या है। वहां बैठकर आप रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

नेचर वॉक आप कुछ पल सुकून से गुजारना चाहते हैं, तो आप किसी हरियाली भरी जगह पर पार्टनर के साथ वॉक पर निकल जाइए और घंटो उससे बातें करते हुए कब समय बीत जाएगा। आपको पता ही नहीं चलेगा। लेकिन साथ में कुछ खाने-पीने का सामान भी ले जाएं।

Mixed Bag

Ifairer