1 of 1 parts

आसान होमकेयर सॉल्यूशन्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

आसान होमकेयर सॉल्यूशन्स
चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में आपको चाहिए कुछ ऎसे खास होमकेयर उपाय, जो आपके घर को बनाएं बिल्कुल साफसुथरा व चमकदार। तो आइये हम और आप जानते हैं कुछ सॉल्यूशन्स होमकेयर के।

घर में किसी भी दाग-धब्बे से छुटकारा पाने के लिए ऑल पर्पज विनेगर सॉल्यूशन स्प्रे बनाकर रखें, ताकि जरूरत के अनुसार यूज कर सकें। इसके लिए 3 टेबलस्पून विनेगर में आधा टीस्पून वॉशिंग सोडा, आधा टीस्पून ऑलिव औयल सोप और 2 कप गर्म पानी मिलाकर स्पे् तैयार करें।

इसका यूज आप किसी भी तरह के दाग-धब्बों के लिए कर सकते हैं। यदि कमरे में पेंट करवाने से पहले जमीन पर मिट्टी के तेल का पोंछा लगा दिया जाए, तो जमीन पर गिरे पेंट के धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

कपडे पर से च्युइंग गम हटाने के लिए उस जगह पर बर्फ रगडें और च्युइंगगम को रगडकर या चाकू से छुडा दें, लेकिन अगर इससे बात ना बने, तो हेयर ड्रायर से च्युइंगगम को गर्म करें और पिघलाकर निकालें।

अण्डा उबालते समय पानी में चुटकीभर नमक डालें, अण्डे टूटेंगे नहीं।

घी को दानेदार बनाना हो, तो घी बनाते समय जब वह आधा पक जाए, तब पानी के छींटे मारें। इसे घी दानेदार बनेगा।

बादाम के छिलके निकालने के लिए उन्हें 15 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें।

दीवारों पर से क्रेयॉन के धब्बे छुडाने के लिए धब्बे छुडाने के लिए धब्बों पर टूथपेस्ट लगाकर भी इन धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।

चाकू, कैंची या लोहे की किसी चीज पर जंग लग गया हो, तो सिरका लगाकर 2-3 घण्टे गरम पानी में डुबोकर रख दें।

Mixed Bag

Ifairer