1 of 1 parts

अपनी सुरक्षा अपने हाथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Sep, 2012

अपनी सुरक्षा अपने हाथ
घर हो या बाहर असुरक्षा का खतरा हर समय हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है। अच्छे भले हम काम के सिलसिले में जा रहे होते हैं और ना जाने कहां से हम पर दुश्मनों की नजर पड जाती है। ऎसे में हम अपरहण, छीना झपटी, छेडखानी जैसी वारदातों तक के शिकार हो सकते हैं, लेकिन यदि हम पहले से ही होशियार व सावधान रहें तो इस तरह की होने वाली खौफनाक वारदातों से काफी हद तक खुद को बचा सकते हैं, तो आइय जानते हैं कैसे। आजकल महिलाओं के साथ होने वाली बढती छेडछाड व घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के लिए तरह-तरह के सेफ्टी प्रोड्क्ट मार्केट में आ रहे हैं। इन सेफ्टी प्रोडक्ट के जरिए महिलाएं हमलावरों को चित्त कर सकती हैं। सबसे खास बात है कि इन सेफ्टी प्रोडक्ट को रखना बेहद आसान है।
स्टनिंग-गन
यह एक ऎसी गन है, जिससे आप हमलावर को 80,000 वोल्ट का झटका दे सकती हैं, लेकिन इसके स्पश्र से आपको यह करंट नहीं लगेगा।
पेपर स्प्रे
आकार में एक उंगली के साइज से थोडा बडा दिखने वाला पेपर स्पे्र लिç`ड फार्म में होता है, जिसमें कि लाल मिर्च मिली होती है। इसे हमलावर की आंखों में डालनेसे वह 2-3 घंटों के लिए बेहोश हो जाता है।
सेलफोन-स्टेनगन
मोबाइल फोन जैसे दिखने वाले सेलफोन-स्टेगन के तेज सायरन बजता है, साथ ही स्टेगन के एंटिना से 1 .80 लाख वोल्ट का झटका सामने वाले को लगता है।
अन्य सेफ्टी चीजें
अगर आपके पास उपर्युक्त चीजें उपलब्ध नहीं हैं तो आप अपने पास मौजूद सामान जैसे कि क्लचर, सेफ्टी पेन, चूनी/दुपट्टा, पर्स, हेयर पिन छाता आदि को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। मुसीबत में घिर जाने पर पेन, पिन, हेकर क्लचर को चुभाकर हमलावर की गिरफ्त को ढीली कर सकती हैं। इसी तरह छाता व दुपट्टे को फं दे के तौर पर आजमाइश कर दुश्मन से बचाव किया जा सकता है। दुश्मन को झांसा देने के लिए पर्स का भी उपयोग किया जा सकता है। दुश्मन को अपनी लरफ आता देखकर पर्स उसके मुंह पर दे मारें और पूरी ताकत लगाकर दौडते हुए शोर मचाएं। अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि दुश्मनों का मुकाबला आप तभ्ी कर सकती हैं, जब आप स्वर्य सक्षम हों। इसके लिए आपका शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ व मजबूत होना अत्यंत जरूरी है, ताकि आप जल्द से जल्द निर्णय ले सकें और मुकाबला कर सकें। इसके लिए आप संतुलित डायट, एक्सरसाइज व योगा को अपनाना बिल्कुल ना भूलें। चेहरे पर हमेशा आत्मविश्वास बनाएं रखें।

Mixed Bag

Ifairer