1 of 1 parts

पुरानी चीजों से सजाएं अपनी घर की बगिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Nov, 2012

पुरानी चीजों से सजाएं अपनी घर की बगिया
घर की सफाई करते समय घर में ऎसी अनेक चीजे होती हैं जिन्हें फालतू समझ कर फेंका देते हैं जैसे प्लास्टिक के डिब्बे, खाद्य तेल के 2-5 लिटर के प्लास्टिक के कंटेनर, पुराने घडे, थर्मोकोल के डिब्बे, प्लास्टिक की खाली बाल्टियां आदि को कलर के बाद पेंट करके बगिया को सजाने में काम में लिया जा सकता है।
पानी का घडा पुराने हो पुराने घडे अक्सर घर के किसी कोने में रख दिए जाते हैं अथवा फेंक दिए जाते हैं। ऑयल पेंट से रंग कर इनमें लम्बे बढने वाले कैक्टस लगाकर एक कतार में स्टेंड पर रखिए। इनका अपना अलग आकर्षण होगा। छोटे ड्रम 12 इंच व्यास वाले अथवा खाली पेंट की बाल्टियो को बाहर से ऑयल पेंट से रंगने के बाद विभिन्न रंग की खडी चौडी पियां बनाइए, इसमें ऎसे पौधे लगाइए जो सीधे उगते हों। चारों ओर जिनकी पत्तियां ना फैलती हों। तब ये अधिक आकर्षक लगेंगे। जैसे अनेक प्रकार के सेंसीबियरा, रेफिसपाम आदि।
तेलों के प्लास्टिक के कंटेनर
खाने के तेलों के प्लास्टिक के कंटेनर को ऊपर से काट कर चौडा मुंह करने के बाद खाद युक्त मिट्टी डालकर फूलों वाले पौधे अथवा हरी व वेरीगेटेड पत्तियों वाले पौधे जैसे कोलियस, ऎस्पेरगस, सिंगोनियम, सांग ऑफ इंडिया लगाए जा सकते हैं। छोटे आकार के कंटेनरों में पौधे लगाकर लिविंग रूम में रखें।
ड्रम
इन ड्रमों में लगे पाम के पौधों को ड्राइव-वे पर रखा जा सकता है। रॉयल पाम के अलावा फीनिक्स पाम, केन्टिया पाम, लाइक्यूआला बिसमार्किया, एरिका लगाए जा सकते हैं।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer