1 of 1 parts

ढाई मिनट की कडा व्यायाम मोटापे को बाय बाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Nov, 2012

ढाई मिनट की कडा व्यायाम मोटापे को बाय बाय
वैज्ञानिकों ने एक नये शोध में दावा किया है कि डेढ घंटे तक दौडने के बजाय अगर लोग ढाई मिनट तक कडा व्यायाम करें तो उसका भी उन्हें उतना ही फायदा मिलता है और मोटापा तेजी से कम होता है।
ब्रिटिश दैनिक डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक आर्बीडीन विश्वविद्यालय के शोधकर्ता स्टुअर्ट ग्रे ने 18 से 35 वर्ष की उम्र के लोगों के एक समूह को तेज गति से भागने पैदल चलने साइकिल चलाने को कहा गया।
इन्हें तीस सेंकड तक जमकर कसरत करने के बाद चार मिनट विश्राम करने और फिरदोबारा कसरत करने को कहा गया। इन लोगों ने 20 मिनट के अंतराल में कुल मिलाकर ढाई मिनट ही कसरत की और बाकी वक्त विश्राम किया।
ग्रे ने शोध में शामिल हुये दूसरे लोगों से तेज गति से चलने को कहा और अगले दिन दोनों समूहों को अपनी प्रयोगशाला में बुलाकर खूब वसा वाला भोजन कराया जिसमें ब्रेड म्युनिस और चीस शामिल थी।
इनके खून के नमूनों की जांच की गई। शोध के नतीजों में पाया गया कि तेज गति से चलने वाले लोगों में कसरत नहीं करने वालों के मुकाबले 11 फ्सीदी कम चर्बी पाई गई जबकि महज ढाई मिनट की क़डी कसरत करने वालों के खून में 33 फ्सीदी कम वसा पाई गई।
आमतौर पर 90 मिनट तक कसरत करने के बाद वसा में इतनी कमी हो पाती है।

Mixed Bag

Ifairer