1 of 2 parts

जरूरी टिप्स साफ-सफाई के

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

जरूरी टिप्स साफ-सफाई के
सामान्य तौर पर सिर्फ पानी के हाथ धोना सभी की आदत होती है, किंतु साबुन से हाथ धोने की तुलना में सिर्फ पानी से हाथ धोना कम प्रभावशाली साबित होता है, अत: साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने पर धूल-मिट्टी में छिपे कीटाणु भी साबुनके साथ धूल जाते हैं और हमोर हाथों में साबुन की भीनीभीनी खुशबू रह जाती है।

तबीयत खराब महूसस होने के दिन से ही संक्रमित व्यक्ति को बारबार हाथ धोन चाहिए और ऎसा 7 दिनों तक करना चाहिए।

बच्चों को सुबह ब्रुश करने की आदत डालवाएं वरना पेट से सम्बन्धित बीमारियां होने की सम्भावनाए होती हैं।

भोजन बनाने और सर्व करने से पहले, विशेषत: मांस-मछली बनाने और परोसने के दौरान साबुन से हाथ अवश्य धोएं।

फ्लू जैसी स्थितियां दिखाई देने वाले संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद हाथ धोएं।

टायलेट जाने के बाद हाथ धोएं।

खांसने और नाक साफ करने के बाद हाथ धोएं।

सार्वनजनिक स्थलों या भीडभाड वाले इलाके से घर वापस आने के बाद हाथ धोएं।

परिवार के हर सदस्य के लिए अलग तौलिया रखें ताकि एक की बीमारी दूसरे में ना फैले।

जानवरों की साजसम्भाल के बाद हाथ धोएं।

बच्चों का सामान एक टोकरी में रखें, जिसमें उसका टूथपेस्ट, टूथब्रुश, छोटा साबुन व सफाई सफाई से जुडी सारी चीजें जरूर रखें।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer