1 of 1 parts

हेयरस्टाइल विद हेयर एक्सटैंशन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2012

हेयरस्टाइल विद हेयर एक्सटैंशन
खूबसूरत बालों के आकर्षण से भला कौन बच सकता है। बालों को अलग स्टाइलिश लुक दे कर उनका चार्म बढाने के लिए आप ट्राई कर सकती हैं, कुछ नए हेयर अप डू...
स्टाइलिस्ट हेयर डू
इयर टू इयर पार्टनिंग में सैक्षन निकालें। फिर आईब्रो पॉइंट से स्`ैयर सैक्शन निकालें और उसे अच्छी तरह से बैककौंबिंग कर पफ बनाएं। पफ ऊंचा उठा कर पिनअप करें। अब पीछे के छूटे बालों में से 1-1 लेयर निकाल कर पै्रसिंग टूल जेबीएफ स्टाइलर से आउटकर्व बनाएं। अब दोनों तरफ साइड फं्रट के बाल ले कर चोटी बनाएं और पफ पर सजा दें। फिर फं्रट के बालों पर स्प्रे करें। पै्रसिंग कर फिर से स्प्रे कर सैट करें और सुंदर शेप दें। कुछ बालों को पफ में मर्ज कर दें व कुछ खुले छोड दें। अब कलरफु ल हेयर ऎक्सटैंशन लगा कर सजाएं।
फै्रंच फैदर अप डू
बालों में रोलर लगाएं। फिर उन्हें हटा कर फिनिशिंग दें। अब आईब्रो पॉइंट से स्यर सैक्षन निकाल कर बाकी बालों को पीछे ले जा कर रबड लगाएं। इस पोनी को एक साइड कर के उस पर पिन लगा दें। अब बीच में 2 स्टफिंग लगाकर उन्हें पिनअप करें। दोनों स्टफिंग को बीच से जूडा पिन द्वारा आपस में जोड दें। अब जो बाल एक साइड पिनअप किए। उन्हें स्टफिंग के ऊपर लाकर कवर करें और दूसरी साइड पर पिनअप कर दें। अब पोनी के बालों से 1-1 लेयर लेकर स्पे्र करें और फिर फिनिशिंग दें। अब इन की एस शेप देते हुए पूरे हिस्से को भर दें। फिर फ्रंट के बालों की भी 1-1 लेयर लेकर बैककौबिंग करें। बाउंस के लिए रबड ज्यादा टाइट रखें। हेयर ऎक्सटैंशन द्वारा आप इस से और भी अट्रैक्टिव यंगर लुक पा सकती हैं। कम बालों में भी यह हेयरस्टाइल भराभरा सा लुक देता है।
रेट्रो लुक हेयर डू
इस तरह हेयरस्टाइल शॉर्ट बालों में भी अच्छे बना जाते हैं। सबसे पहले रोलर से नीचे के बालों को आउट टर्न दें। फिर बालों का बैक ऑफ क्राउन सैक्शन निकाल कर उनकी बैक कौंबिंग करें और नैक के ऊपर सैंटर में उन्हें पिनअप करें। अब बचे बालों को रोल कर पिनअप कर दें। हेयरऎक्सटैंशन के प्रयोग से इसे फंकी लुक भी दे सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer