1 of 1 parts

हेयर फॉल को कहे बाय-बाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2012

हेयर फॉल को कहे बाय-बाय
बालों का गिरना मानसून में एक आम समस्या है।
सामान्यत: बालों से जुडी कुछ समस्याओं में थोडी सी सावधानी बरतकर इन्हें आसानी से दूर कर सकते हैं।
ग्रीन टी -ग्रीन टी को पीसकर बालों में लगाने से भी बाल नहीं झ़्डते हैं। चाय को उबालकर छान ले और पानी से हेयर वाश करते समय बालों में डालें। ये बहुत अच्छे कंडीशनर का काम करता है।
ब़ड का दूध -ब़ड के दूध में नींबू का रस मिलाकर निरंतर लगाने से बालों का झ्डना बंद हो जाता है।
नारियल तेल - नारियल तेल या बादाम के तेल से सिर की अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए।
नीम -नीम की पत्तियों को पीसकर नींबू डालकर लगाने और इसके लगातार प्रयोग से बालों का झ़्डना बंद हो जाता हैं।
सरसों के तेल - बाल गिर रहे हों तो सरसो के तेल में मेहंदी की पत्ती डालकर गर्म करें। ठंडा कर के बालों में लगाएं।
जैतून का तेल - ज्यादा बाल गिर रहे हों तो जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उनका पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें और कुछ समय बाद सिर धो लें।
कंघी व टॉवेल - अपनी कंघी व टॉवेल अलग रखें। दूसरों की कंघी व टॉवेल से भी कई बार डेंड्रफ या अन्य त्वचा रोग हो जाते हैं जिससे बाल झ्डने लगते हैं।
शराब, सिगरेट, तंबाकू से तौबा - नशीले पदाथों जैसे शराब, सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन से बचें।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer