1 of 1 parts

सौफ्ट, कूल खूबसूरती के लिए...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Nov, 2012

सौफ्ट, कूल खूबसूरती के लिए...
जरा सोचिए, कैसा लगेगा आप को कि सर्दियों के मौसम में किसी कोदेखकर मुसकराते समय आपकी स्किन में क्रैक पड जाएं। लोग आप से हाथ मिलाने में कतराने लगें। आखिर रूखेसूखे, खुरदरे हाथ किसे अच्छे लगेंगे। जी हां, सर्दियों की ठंडी खुश्क हवाएं अपने साथ ये सौगात भी लाती हैं। अपनी स्किन का मॉइpर बनाए रखने के लिए हम क्या-क्या जतन नहीं करते पर सब फेल। यहां दिए कुछ टिप्स अपना कर शायद आपकी स्किन मुसकराए सौम्यता के साथ।

सर्दी-जुकाम के कारण बारबार हाथ धोना स्वास्थ्य के लिए सही है, पर हाथों की नमी चुरा लेता है। इसलिए किसी माइल्ड सोप से हाथ धोएं।

इस मौसम में ऎसे मॉइpराइजर्स या लोशन प्रयोग ना करें जिनमें अल्कोहल हो। इससे स्किन रूखी होती है। नैचुरल ऑयल्स युक्त क्रीम या मॉइpराइजर्स का प्रयोग करें।

अक्सर ठंड में हम पानी पीने से कतराते हैं, जो गलत है। सर्दियों में भी भरपूर पानी पिएं।

यदि स्किन को अंदर से नमी नहीं मिलेगी तो वह बाहर भी रूखीसूखी ही रहेगी।
जोजोबा, नारियल का तेल, शहद, वीटजर्म ऑयल इस मौसम के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

 नारियल तेल जहां स्किन की कोशिकाओं को पोषण देता है, वहीं जोजोबा ऑयल स्किन को पतली वैक्स की परत के रूप में सर्द हवाओं से सुरक्षा देता है।

होंठों को फटने से बचाने के लिए 3-4 दिन के अंतराल पर उन्हें एक्सेफोलिएट करें। इस के लिए सौफ्ट टूथब्रश को गरम पानी से धो कर हल्के हाथों से होंठों पर रगडें। फिर लिप बाम लगा लें।

 नहाते समय खासकर चेहरे को ज्यादा गरम पानी से ना धोएं। हो सके तो ठंडे पानी के ही छींटे मारें।

Mixed Bag

Ifairer