1 of 1 parts

घर को करें तारोताजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Sep, 2012

घर को करें तारोताजा
मॉनसून में सफाई करने के बाद भी घर में ताजगी का एहसास नहीं होता।कुछ घरेलू उत्पादों की मदद से आपका काम बन सकता है। आइए, जानते हैं- साफ-साफ माइक्रोवेव माइक्रोवेव और उसके बर्तन साफ करने के लिए आधा कप पानी और आधा कप विनेगर मिलाकर माइक्रोवेव बोल में रखें। इसे दो मिनट तक माइक्रोवेव कर लें। तैयार मिश्रण से माइक्रोवेव साफ कर लें बर्तन और माइक्रोवेव दोनों साफ हो जाएंगे।
चिप-चिप से छुटकारा  बच्चो के स्टिकर, प्राइस टेग या लेबल चिपकाने से परेशान ना हों। बस विनेगर की ममद लें। एक नैपकिन को विनेगर में भिगोएं और स्टिकर लगी जगह पर लगातार रगडें। जल्द ही चिपचिप से छुटकारा मिल जाएगा।
हेल्थ कटिंग बोर्ड कटिंग बोर्ड के पीलेपन और गंदगी से परेशान हैं, तो नींबू आपकी मदद करेगा। कटे नींबू को कटिंग बोर्ड पर 20 मिनट केलिए रगडकर छोड दें फिर धोएं। स्वास्थ्य केलिहाज से समय-समय पर यह प्रक्रिया दोहराएं।
चमचमाता फर्नीचर तेल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। मिश्रण के दो भाग कर आधे भाग से सफाई और बचे आधे भाग को चमकाने के लिए रखें। फिर एक साफ व सूखे कपडे से पोछें। लकडी या केन का फर्नीचर चमचमा उठेगा।

Mixed Bag

Ifairer