इन टिप्स को अपनाएं पत्नी का भरपूर प्यार पाएं 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2013
    
        
        सर्दियो के मौसम में कोहरे की धुंध और ओस की ठंडी ठंडी बूंदो में डिनर के बाद अपने पाटर्नर के हाथो में हाथ डालकर गार्डन में घूमने से ज्यादा सिंपल और रोमांटिक डेट नही हो सकती है। एक बार आजमा के जरूर देखिए, आप अपनी बातों के साथ एक अलग ही प्यार से भरी दुनिया अनुभव करेगे और आप दोनो दुनिया को पूरी तरह भूलकर एक दूसरे में रम जाऎगे। अपने रूम में खूबसूरत और हल्के व्हाइट या गुलाबी रंग के फूल सजाएं, कमरे को और खूबसूरत और रोमांटिक बनाने के लिए के़डलस जलाकर एक डेट सेट तैयार करे, सॉफ्ट म्यूजिक चलाने का भी ध्यान रखे अगर आप शौक रखते है तो वाइन का भी उपयोग किया जा सकता है।