1 of 1 parts

पापा को मम्मी से मम्मी को पापा से प्यार है

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

पापा को मम्मी से मम्मी को पापा से प्यार है
आमतौर पर ये देखा गया है। कि बच्चों के बडे होते ही पति-पत्नी के बीच का रोमांस कम हो जाता है, जिसका परिणाम उन्हें शुरू में तो पता नहीं होता है और जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। पति-पत्नी बच्चों के सामने आपस में प्यार करने से इतना हिचकिचाते हैं कि उन्हें एहसास ही नहीं रहता कि वे एक-दूसरे कितना दूर हो चुके हैं। हर वक्त पति पापा और पत्नी मम्मी का किरदार निभाते नजर आते हैं। आखिर पति-पत्नी का आपसी प्यार बच्चों के जन्म के बाद प्रेमियों का रूप छोडकर सिर्फ माता-पिता का रूप क्यों धारण कर लेता है।

प्यार में हिचकिचाहट कैसी


बच्चो को स्त्री-पुरूष के रिश्तों के बारे में पता ना चलजाए फिर भले ही उसे बाहर से ही अधकचरा समझ ही क्यों ना मिले।

पति-पत्नी को लगता है कि अब एज नहीं है प्यार करने की। पति-पत्नी को बच्चों से एक शर्म महसूस होती है।

बच्चों के सामने प्यार कैसे करें

एक-दूसरे के जन्मदिवस पर बच्चों के साथ मिलकर एक-दूसरे को सरप्राइज दें, इससे बच्चो आपके प्यार का भी समझेंगे कि उनके मम्मी पापा को एक-दूसरे से कितना प्यार है।

बच्चों के सामने एक-दूसरे की कमियों को ना गिनाएं, बल्कि प्यार से कमियों को सुधारने की कोशिश करें।

कभी-कभी पत्नी जब बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाए तो पति के मुंह में भी कुछ कौर दे सकती है।

किसी खुशी की बात पर बच्चों के साथ-साथ पत्नी को भी गले लगाए।

बच्चो जब अपने आप में खेल या दूसरी चीजों में बिजी हों तो आप भी साथ बैठ घंटों बातें करके टाइम पास करें, सिर्फ घर के कामों में ही ना बिजी रहें।

Mixed Bag

Ifairer