1 of 1 parts

ज्वैलरी के साथ करें ऎक्सपेरीमेंट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Aug, 2012

ज्वैलरी के साथ करें ऎक्सपेरीमेंट
ज्वैलरी के चलन ने अब हर तरह की ज्वैलरी को बढावा दिया है तभी तो सिर्फ गोल्ड व चांदी में नजर आने वाली महिलांए कैमियो ज्वैलरी को पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। शैल की कवरिंग से बनी कैमियो ज्वैलरी अपने आप में बहुत ही खास है इनमें दो तरह के मैटेरियल इस्तेमाल होते हैं। इन्हें शैल या हार्ड जेमस्टोन से भी बनाया जाता है। इसके पेंडेंट्स पर बारीक कवरिंग की जाती है, जिसमें फूलों, पत्तियों या माइथॉलजिकल कैरेक्टर्स के मोटिफ डियाजइन किए जाते हैं। ओवल शेप से परफेक्ट लुक कैमियो ज्वैलरी की खूबी यह है कि इसकी शेप ओवल होती है और इसी शेप में इसका परफेक्ट लुक आता है। कैमियो ज्वैलरी में हार्ट या राउंड जैसी शेप्स भी आ गई हैं। साथ ही इसमें स्मॉल, माडियम और लार्ज साइज मिल जाएगा। दें कैमियो टच कैमियो ज्वैलरी में इयररिंग्स, पेंडेंट्स ब्रेेसेलेट, रिंग, ब्रुच, पिन्स या कॉकटेल वगैरह में ऑप्शन्स मिल जाएगे। आजकल फैशन में बेल्ट के बकल पर भी आपको कैमियो पीसेज नजर आ जाएंगे। यही नहीं आपको हेयर एक्सेसरीज में कैमियो टच मिलेगा। ज्वैलरी में कुछ स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो इसे रेड या ब्लैक कलर में पहन सकती हैं। इसके अलावा आप साइड्स में कॉपर वायरिंग के डिजाइन और बीच में जेम स्टोन डिजाइन करवा सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer