शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2013
    रोमांटिक व्यवहार जरूरी-
        
        रोमांटिक व्यवहार जरूरी- कुछ शब्दों को बारबार कहना और सुनना मिसरी का काम करता है जैसे आई लव यू, आई एम आलवेज विद यू आदि इससे आपके पार्टनर को एहसास होता है कि आप कितने लविंग और केयरिंग है। अपने पार्टनर से पूछें कि उनका दिन कैसा कटा और उनकी बातों को सुनें। वे पति-पत्नी ज्यादा खुश रहते हैं जिन का कम से कम एक शौक आपस में मिलता हो। ऎसी रूचियां आपस में बाधें रखती हैं तथा रिश्तों में प्रगाढता लाती है। दोनों साथ बैठकर हर दिन को नया बनाने के बारे में सोचें। रोमांटिक व्यवहार से आपके जीवन में प्रगाढता व मिठास बनी रहेगी।