1 of 6 parts

मुहांसों व पीठ से कील भगाने के कारगर टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2014

पीठ के कीली-मुंहासों से पीछा छुटने के कारगर टिप्स
मुहांसों व पीठ से कील भगाने के कारगर टिप्स
कीली-मुंहासे व पिंपल केवल चेहरे तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि यह सीने, गले तथा पीठ पर भी हो जाते हैं। आमतौर पर पीठ पर पिंपल ज्यादा होते हैं। इनके होने के पीछे का कारण हार्मोन है, जो ज्यादा सीबम पैदा करते हैं और पिंपल बनाते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी पीठ बिल्कुल साफ और बेदाग दिखे, तो कुछ ऎसे घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से आप पीठ पर होने वाले कीली से छुटकारा पा सकती हैं। अपनाएं यह घरेलू उपचार कीली-मुंहासे, चेहरे पर धब्बे, मुंहासों के निशान लम्बे समय तक कच्चो नारियल का पानी लगाने से मिट जाते हैं। यदि नारियल का पानी उपलब्ध नहीं हो तो दूध में बताशा पीसकर मिलायें। इस मिश्रण को चेहरे पर मल लें। एक घंटे बाद ताजा पानी से धो लें। अवश्यक लाभ होगा।
पीठ के कीली-मुंहासों से पीछा छुटने के कारगर टिप्स Next
Effective acne tips of back blackheads and pimples

Mixed Bag

Ifairer