1 of 1 parts

आम खूब खाएं, बच्चा गोरा होगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2012

आम खूब खाएं, बच्चा गोरा होगा
 यदि गर्भवती महिलाएं आम अधिक मात्रा में खाएं तो शिशु का रंग गोरा होगा।
चेहरे के सौंदर्य के लिये आम के रस में शहद एवं दूध मिलाकर चेहरे पर आधा घंटा लगाएं और फि र स्त्रान करें।
 रक्त की कमी को दूर करता है ।
बाल झडने पर आम के पत्ते,कोमल डंठल पानी के साथ पीस लें या फिर पानी में उबाल लें और उससे सिर हफ्ते में दो बार धोएं, काफ ी फ र्क पडेगा।
कान में दर्द होने पर आम के पत्ते को पीस हल्का गर्म कर कान में तीन-चार बूंद डालें। दर्द ठीक हो जाएगा।
 नपुंसकता की शिकायत पर आम के रस में शहद मिलाकर पीने से लाभ होता है।
आंखों के घेरे में काले दाग या झांई हो तो आम के रस में रूई भिगोकर लगाएं।
  लू लगने पर कच्चे आम का पना (शर्बत) मीठा या नमकीन बना कर पीने से फ ायदा होता है।

Mixed Bag

Ifairer