1 of 1 parts

दही में नमक डाल कर न खाएं, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2023

दही में नमक डाल कर न खाएं, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
कभी भी आप दही को नमक के साथ मत खाईये । दही को अगर खाना ही है, तो हमेशा दही को मीठी चीज़ों के साथ खाना चाहिए जैसे कि चीनी, गुड, शक्कर या बूरे के साथ आदि ।

इस क्रिया को और बेहतर से समझने के लिए आपको बाज़ार जाकर किसी भी साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट की दूकान पर जाना है, और वहां से आपको एक लेंस खरीदना है। अब अगर आप दही में इस लेंस से देखेंगे तो आपको छोटे- छोटे हजारों बैक्टीरिया नज़र आएंगे ।
ये बैक्टीरिया जीवित अवस्था में आपको इधर- उधर चलते- फिरते नजर आएंगे । ये बैक्टीरिया जीवित अवस्था में ही हमारे शरीर में जाने चाहिए....? क्योंकि जब हम दही खाते हैं तो हमारे अंदर एंजाइम प्रोसैस अच्छे से चलता है ।
हम दही केवल बैक्टीरिया के लिए खाते हैं ।

दही को आयुर्वेद की भाषा में जीवाणुओं का घर माना जाता है, अगर एक कप दही में आप जीवाणुओं की गिनती करेंगे तो करोड़ों जीवाणु नजर आएंगे ।
अगर आप मीठा दही खायेंगे तो ये बैक्टीरिया आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होंगे ।
वहीं अगर आप दही में एक चुटकी नमक भी मिला लें तो एक मिनट में सारे बैक्टीरिया मर जायेंगे और उनकी लाश ही हमारे अंदर जाएगी जो कि किसी काम नहीं आएगी ।

अगर आप 100 किलो दही में एक चुटकी नामक डालेंगे तो दही के सारे बैक्टीरियल गुण खत्म हो जायेंगे....? क्योंकि नमक में जो कैमिकल्स है वह इन जीवाणुओं के दुश्मन है ।

आयुर्वेद में कहा गया है कि दही में ऐसी चीज़ मिलाएं, जो कि जीवाणुओं को बढाये ना कि उन्हें मारे या खत्म करे ।
दही को गुड़ के साथ खाईये, गुड़ डालते ही जीवाणुओं की संख्या मल्टीप्लाई हो जाती है और वह एक करोड़ से दो करोड़ हो जाते हैं । थोड़ी देर गुड मिला कर रख दीजिए। बूरा डालकर भी दही में जीवाणुओं की ग्रोथ कई गुना ज्यादा हो जाती है। मिश्री को अगर दही में डाला जाये तो ये सोने पर सुहागे का काम करेगी ।
भगवान कृष्ण भी दही को मिश्री के साथ ही खाते थे ।

पुराने समय के लोग अक्सर दही में गुड़ डाल कर दिया करते थे।

 

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


eat ,curd

Mixed Bag

Ifairer