विवेक और दिव्यांका का Grand reception 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 July, 2016
    
        
        टेलीविजन
 दुनिया के क्यूट कपल विवेक और दिव्यांका जल्द ही शादी के पवित्र रिश्ते 
में बंधने चुके हैं। दिव्यांका बहुचर्चित टेलीविजन सीरियल ‘ये है 
मोहब्बतें’ में ईशिता भल्ला का किरदार निभा रही हैं। तो वहीं विवेक दहिया 
एसीपी अभिषेक के किरदार में  है। इसी धारावाहिक के दौरान ही दोनों की 
मुलाकात हुई और प्यार का सिलसिला आगे बढा। दर्शकों की तरह विवेक भी 
दिव्यांका की खूबसूरती और प्रतिभा के दीवाने हैं। पर्सनल लाइफ में एक कदम 
आगे बढा चुकी है। खासतौर पर उनको दिव्यांका की यह बात खूब पसंद है कि वह 
प्रफेशनल और निजी जिंदगी को बहुत अच्छी तरह बेलेंस करती हैं। प्रेमी जोडा 8
 जुलाई को भोपाल विवाह के पवित्र बंधन में बधे।