पति किस्म-किस्म के सिद्धांत का पलान करने वाले पति
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2013
ऎसे पति अपने सिद्धांतों का खूब पालन करते है वो जितना है उतने में ही जीवन बिताना चाहते है इन के खातिर परिवारों वालो को भी बहुत सी कठिनाई का समाना करना पडता है ऎसे पतियों की लोग तारीफ तो बहुत करते है इन को समाज में सम्मान के साथ देखा जाता है क्योंकि यह हमेशा सच्चााई का साथ देते है यह अपने परिवार को प्यार भी बहुत करते हैं पर परिवार के लोग इनको समझ नहीं पाते हैं।