1 of 1 parts

सब को सोनी लागी देसी गर्ल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2012

सब को सोनी लागी देसी गर्ल
कॉलेज के पहले दिन आप देसी गर्ल वाले लुक को फॉलो करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपके पास ढेर सारे ऑप्शंस हैं। इन दिनों शॉर्ट कुर्तियां फैशन में हैं। एक अच्छी फिटेड शॉर्ट कुर्ती के साथ आप पटियाला सलवार बनवा सकती हैं। स्लिम से थोडे भरे फिगर तक यह स्टाइल खूब जंचेगा।

अगर ट्रडिशनल में ही ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो शॉर्ट अनाकरली पहन सकती हैं। नी-लेंथ की फिटेड अनारकली के साथ फिटेड लेगिंग्स मैच करके पहन सकती हैं। अगर आप देसी लुक में वेस्टर्न टच चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ते के साथ ब्रॉड पजामा पहन सकती हैं। इसमें कट वर्क भी लिया जा सकता है। इन दिनों ब्रॉड पजामा में ब्लैक व क्रीम कलर के पजामे इन हैं। आप चाहती हैं कि क्लास में एंटर करते ही सभी की नजर आप हो, तो देसी लुक में आप थोडी एक्सपेरिमेंटल भी हो सकती हैं। मसलन घघरा स्कर्ट के साथ फिटेड कुर्ती ट्राई करें। यह बहुत अच्छा लुक देगी। अगर ट्रडिशनल लुक फॉलो कर रही हैं, तो इसके साथ जूलरी जरूरी कैरी करें।

इन दिनों बीडेड व फैब्रिक जूलरी डे्रस से मैचिंग पैटर्न में ले सकती हैं। दरअसल, फैब्रिक जूलरी ड्रेस के प्रिंट व वर्क को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाती है। इस तरह आप अपनी क्लास में दूसरी लडकियों से अलग दिख सकती हैं।

जूलरी में हैंगिंग या फिर पेंडेंट नेकलेस, ब्रेसलेट, हैंगिंग ईयररिंग्स व एंकलेट्स ट्राई कर सकती हैं।

हेयर एक्सेसरीज भी देसी लुक में खूब फबेंगी। आप नग या फिर फ्लोवर स्टाइल की क्लिप ले सकती हैं। अगर बाल खुले रखना चाहती हैं, तो हैंगिंग नग ले सकती हैं। ये मार्केट में खूब मिल रहे हैं। इन्हें कान की तरफ बालों में लगाने से ये आपको डिफरेंट व स्टाइलिश लुक देंगे। वहीं स्कर्ट सलवार व लेगिंग्स बैग से मैच करते हुए लें।
आप बैग सीक्विन या फिर मल्टी पैचवर्क में लें।

ट्रडिशनल आउटफिट के साथ लाइट मेकअप अच्छा लगेगा। समर को ध्यान में रखकर कलरफुल आईलाइनर और हल्का-सा लिप ग्लॉस लगा सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer