1 of 1 parts

दिन हुए छोटे कैसे पूरे होंगे काम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2012

दिन हुए छोटे कैसे पूरे होंगे काम
सर्दियों का सुहावना मौसम सभी को बहुत लुभाता है, पर इसमें सबसे बडी मुश्किल यह होती है कि दिन बेहद छोटे होते हैं। इससे हमारी दिनचर्या बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। ऎसे में कामकाजी महिलाएं के लिए सही ढंग से समय प्रबंधन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आखिरकार उन्हें ऑफिस से लेकर घर तक की सारी जिम्मेदारियां जो निभानी होती हैं। तो आइये जानने की सर्दियों के मौसम में आप कम समय में काम को कैसे मैनेज करें-

टाइम मैनेजमेंट टिप्स
सुबह आपको देर ना हो इसलिए रात को ही अगले दिन की सारी तैयारी करके रख लें।

पति, बच्चाो और खुद के पहनने वाले कपडे प्रेस करके वार्डरोब में बिलकुल सामने हैंगर में लगाकर रखें। इसके अलावा शूज-सॉक्स, अंडरगारमेंट्स और टॉवल आदि भी रात को ही व्यवस्थित कर लें।

छुट्टी वाले दिन केलिए जरूरी कामों की लिस्ट पहले ही बना लें। उस रोज अपने सारे काम जल्दी खत्म करने की कोशिश करें।

अगर किसी से मिलने जाना है तो उसके लिए सुबह का समय निर्धारित करें। आज क्या बनेगा सोचने में व्यर्थ समय ना गवाएं। अगर आप चाहें तो इस समस्या से बचने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की पसंद का ध्यान में रखते हुए पूरे हफ्ते का मेन्यू तैयार करके उसे किचन में चिपका सकती हैं। इससे आपके लिए खाना बनाना आसान हो जाएगा।

बच्चो सुबह उठने में देर लगाते हैं, इसलिए रात को उन्हें नौ बजे तक सुला दें और सुबह थोडा पहले से ही जगाना शुरू कर देे।

Mixed Bag

Ifairer