दादी मां के ये घरेलू नुस्खे, छोटी छोटी मगर मोटी बातें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 May, 2017
    
        
        नुस्खा 4 – जिन बच्चों को चेचक निकल आती है, उनके शरीर से बहुत दिनों तक 
गर्मी नहीं जाती, ऐसी अवस्था में उन्हें गूलर के रस में मिश्री मिलाकर 
पिलाने से आराम मिलता है।		 
		 
		
नुस्खा 5 –  बेल, सोंठ, जायफल का काढ़ा बनाकर पीने से हैजा दूर होता है।
नुस्खा
 6 – मोच आने पर नारियल की गिरी को महीन पीसकर उसमें चौथाई भाग हल्दी का 
चूर्ण मिलाकर पोटली बांधकर आग पर गर्म करके मोच वाले हिस्से को सेंकिए 
तुरंत राहत मिलेगी।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद