सोबर कलर्स पहनकर इन सेलिब्रिटीज ने ढाया कहर
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jan, 2014
    
        
        सर्दियों के मौसम में अदा से बहने वाली सर्द हवाएं लोगों के दिल को कुछ ज्यादा हो लुभा लेती हैं, तो मन मोह लेता है सर्दियों का बिंदास फैशनेबल अंदाज, जिस में लोग रोजमर्रा के शाल, स्वैटर के दायरे से बाहर निकल कर नए अंदाज के वूलन टॉप, जैकट्स, कैप और स्टाइलिश सॉक्स के दीवाने बने नजर आते हैं। वैसे तो काला, नीला और ग्रे कलर्स निराशाजनक माने जाते हैं। लेकिन हमारी बॉलीवुड की हस्तियों काला, नीला और ग्रे जैसे निराशाजनक रंगों को पसंद किया है और इन कलर्स को पहनन कर ठंड में गर्मी का माहौल ला दिया है।