मस्तानी संग लॉन्ग ड्राइव निकले रणवीर सिंह  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2017
    
        
        2007 में ‘बचना ए हसीनों’ के सेट पर दीपिका और रणबीर की मुलाकात हुई और 
दोनों स्टार्स में प्यार हुआ। एक इवेंट के दौरान उन्होंने स्टेज के पीछे 
रणबीर कपूर को आई लव यू कहा। दोनों स्टार्स ने खुलेआम कहा था कि वे 
एक-दूसरे को चाहते हैं। रणबीर की जिंदगी में आने के बाद हर अपने एक बयान के
 जरिए काफी फेमस हुई। उन दिनों बॉलीवुड में दीपिका और रणबीर को बेस्ट कपल 
माना जाता है लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां आ गईं। हालांकि रणबीर 
कपूर के घरवालों इस रिश्ते से खुश नहीं थे, बेपरवाह रणबीर दीपिका ने किसी 
की ना सुनी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और इनकी लव
 स्टोरी का नतीजा ब्रेकअप ही हुआ। बता दें कि उस वक्त दीपिका पादुकोण 
डिप्रेशन से जूझ रही थीं, तब रणवीर सिंह ने ही उन्हें उस बुरे दौर से 
निकलने में मदद की थी। 
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे