1 of 1 parts

ब्रेकअप के बाद बदले खुद को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

ब्रेकअप के बाद बदले खुद को
प्यार... एक ऎसा शब्द है जो अंदर तक गुदगुदा देता है प्यार तो जीवन की फूलों भरी वह बगिया है जो आपसी समझदारी, भरोसे और समर्पण से महकती जाती है। किसी ने ठीक कहा है कि प्यार अंधा होता है उसे शब्दों मेंनहीं बांधा जा सकता है, वह तो सिर्फ और सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है लेकिन यही प्यार जब किसी वजह से आपकी लाइफ से दूर या अलग हो जाता है। आप का ब्रेकअप हो जाता है, तब ऎसा लगता है जैसे सारी दुनिया बेगानी सी है ऎसे में हंसना, मुस्कुराना भी अच्छा नहीं लगता। ब्रेकअप करना आसान नहीं ओरये तकलीफ तब और भी बढ जाती हैजब वह आपकी लाइफ से अलग हो जाता है क्योंकि आपके दिल में बस उसी बातें घूमती रहती हैं और आपका मन बार-बार इन्हीं सवालों में उलझा होता है कि आखिर असने आपके साथ ऎसा क्यों किया। माना कि ब्रेकअप के बाद एक सबर फिर से नौरल लाइफ जीने में थोडी दिक्कत होती है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख आप बे्रकअप के दर्द से बाहर निकल सकते हैं।

सबसे पहले तो कोई भी काँटेक्ट ना रखें

अगर आपने यह सोच लिया है कि आपका रिश्ता आगे नहीं बढेगातो पूरे भरोसे के साथ उससे दूरी बनाएं रखें। आपकी यही कोशिश होनी चाहिए की आप अपने साथी से किसी भी तरह का चाहे वह फोन, मैसेज, ई-मेल, आदि हो बिल्कुल भी बातें ना करें।

नए दोस्त बनाएं

नए दोस्त बनाए, उनके साथ बाहर घूमने व मूवी का प्लान बनाएं, नएलोगों से मिलने-जुलने के बाद आपको ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने में हैल्प मिलेगी और आप खुद ही अपनी नई खुशियां तलाशने लगेंगी।

सच का सामना करें

आप जितनी जल्दी उइस बात को मानले आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। जब आप ये सोच लेंगे कि अमुक व्यक्ति अब आपकी लाइफ से दूर जा चुका है तभी आप नई शुरूआत के लिए आगे मन बना पायेंगे।

खुद को तकलीफ में ना रखें

आप पहले जैसी रहती थी या आपकी जो भी जीवनशैली थी उसे एकदम बदल डालिए और फिर देखिए क्या होता है। यकीन मानिए आपका ये बदला रूप आपके अंदर एक नए कॉन्फिडेंस का संचार करेगा और आप खुद ही इस तकलीफ से जल्द से जल्द बाहर आने की कोशिश करने लगेंगी।

Mixed Bag

Ifairer