शराब पीने वालों के लिए फायदेमंद हैं करी पत्ता 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2017
    
        
        अगर
 आप बहुत शराब पीते हैं और इसके कारण लीवर को नुकसान पहुंच रहा है तो आप 
अपने खाने में करी पत्ता को शामिल करना न भूलें। एशियन जर्नल ऑफ 
फार्मासुटिकल एण्ड क्लीनिकल रिसर्च के अनुसार शरीर में केम्पफेरॉल के कारण 
जो ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और टॉक्सिन्स बनता है वह लीवर को क्षति पहुंचाता है,
 उससे यह बचाता है। अगर आप करी पत्ता का सेवन करते हैं तो उसमें जो विटामिन
 ए और सी होता है वह लीवर को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है।		 
		 
		
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips