1 of 1 parts

शादियों में ऑयली और फैटी डाइट से करें परहेज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2012

शादियों में ऑयली और फैटी डाइट से करें परहेज
शादियों के इस सीजन में भला दावत से दूरी भला कौन रखता होगा। शादी और पार्टी में ऑयली और फैटी डाइट से परहेज करना जितना मुश्किल रहता है उतना ही मुश्किल सर्दियों में वर्कआउट लगता है। ऎसे में कई बार कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो जाता है और न चाहते हुए भी शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल यानी लो डेन्सिटी लिपोप्रोटीन इतना बढ जाता है कि व्यक्ति को दिल की बीमारी होने का डर रहता है।

अगर आप भी बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं और शादी के सीजन में इस पर नियंत्रण रखना चाहते हैं तो हम आपको डायटिशियन स्त्रेहा राय से बातचीत के आधार पर जानकारी दे रहे हैं।
शादी की दावत में कुछ खास बातों का ख्याल रखें शादी की दावत में जाने से पहले  इन छोटी-छोटी सावधानयिो को बरतने से कोलेस्ट्रॉल को नयिंत्रित रखने में आसानी होगी।

शादी में डिनर के लिए जा रहे हैं तो पहले घर से हेल्दी हल्की डाइट लेकर चलें जिससे आपका डिनर बहुत हेवी न हो।

पार्टी में हमेशा सूप, स्प्रिंग रोल्स, हरा-भरा कबाब जैसे स्टार्टर्स को चुनें और इसके बाद ही मेन कोर्स लें। इससे हेल्डी डाइट अधिक लेंगे।

खाने की प्लेट समझदारी से लगाएं। डाइट के आधे हिस्से में सैलेड लें और आधे में पनीर, चिकन, दाल, रायता, चटनी आदि लें जिनसे फैट्स के बजाय प्रोटीन अधिक मिले।

तंदूरी नान, हेवी ग्रेवी वाली डिश, बहुत अधिक मिठाइयां, मटन, व्हाइट सॉस आदि से बचें।

डिनर के बाद हो सके तो घर जाकर दो ग्लास गुनगुना पानी या ग्रीन टी जरूर लें। मौसम के हिसाब से अपने खाने में बदलाव करें

Mixed Bag

Ifairer