1 of 1 parts

ऑल टाइम परफेक्ट फैशन मंत्र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jan, 2013

ऑल टाइम परफेक्ट फैशन मंत्र
आपकी अदा में है वो बात, जो आपको भी बनाती है बेमिसाल। अगर नहीं, तो बस इन ऑल टाइम फैशन टिप्स को आजमाएं और बन जाएं फैशन दीवा।

अपने वॉर्डरोब को अपडेट करें जिन कपडों और एक्सेसरीज को आपने पिछले एक साल में देखा तक नहीं है, उन्हें किसी को दे देना ही बेहतर होगा।

अगर व्हाइट पहनना हो,
तो ध्यान दें व्हाइट हमेशा ही सनलाइट में सी थ्रू लुक देता है, इसलिए जब भी व्हाइट पहनें, इनर ऎसा पहनें, जो आपको सेफ रखे।
 
लाइनिंग की  भी देखें कोई भी कपडा खरीदते समय उसकी लाइनिंग की  जरूर देखें। इससे कपडे का फॉल कैसा होगा, उसका अंदाजा हो जाएगा।

अपनी शेप को ध्यान में रखकर ही डे्रस लें
आप खुद जानती हैं कि आप पर क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं। फैशन वल्र्ड का सबसे पहला रूल ही यह है कि वही पहने, जिससे आप और खूबसूरत लगें। ऎसे में अपनी बॉडी को ध्यान में जरूर रखें।

नेकलेस को लेयर करें
बीडेड नेकपीस को मल्टीपल लेयर करके पहनें या फिर मिक्स-मैच या कंट्रास्ट ट्राई करें।

बाहर निकालने से पहले
हर एंगल से खुद को देख लें जब आप पूरी तरह तैयार हो जाएं, तो एक बार हर एंगल से खुद को देखकर तसल्ली कर लें कि आप कैसी लग रही हैं।

स्कार्फ जरूर साथ रखें
यह अल्टीमेट एक्सेसरी है। जब भी बाहर जाएं, तो स्कार्फ लें या फिर बैग में जरूर रखें। यह आपकी सिम्पल-सी टी-शर्ट को भी अट्रैक्टिव बना देता है और जरूरत पडने पर फॉर्मल लुक भी देता है।

डेनिम हमेशा फैशनेबल लगता है
क्या पहनें, क्या नहीं। अगर यह दुविध बनी हुई है, तो डेनिम स्कर्ट या जींस पहनें। यह हमेशा स्टाइलिश लगता है।

वेस्टबैंड थोडा थिक रखें
इससे आपको स्लिमर लुक मिलेगा। बॉडी ज्यादा बैलेंस्ड लगेगी।

रंगों से जुडे अपने डर को निकाल दें
कुछ लोग कुछ कलर्स से इतना डरते हैं कि उन्हें यूज ही नहीं करते या फिर कुछ लोग टिपिकल कलर्स और कंट्रास्ट ही पहनते हैं, जो आउटडेटेड लगता है। ऎसा ना करें, अलग कलर्स का भी इस्तेमाल करना सीखें, इससे आप ज्यादा फैशनेबल लगेंगी।

Mixed Bag

Ifairer