प्रशंसकों की भावनाओं के चलते यश
का रावण बनने से इंकार!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2023

पिछले कुछ
दिनों से मीडिया में इस बात की जानकारी आ रही थी कि दंगल फेम निर्देशक रामायण
आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राम
और सीता की भूमिका के लिए चुना है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा था कि नितेश तिवारी
रावण की भूमिका के लिए केजीएफ फेम अभिनेता यश को लेना चाह रहे हैं। बताया गया कि
यश भी रावण की भूमिका को लेकर सकारात्मक हैं। उनका मानना कि फिल्म में राम के किरदार से ज्यादा चैलेंजिंग रावण का किरदार है।
अब
जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार यश ने इस
फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। हालांकि इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक
बयान
सामने नहीं आया है।
बताया जा
रहा है कि यश को ऐसे चुनौती वाले रोल करना पसंद हैं। हालांकि जब उन्होंने
अपनी टीम से इसके बारे में बात की तो कुछ और ही निकल कर सामने आया।
यश
की टीम मेंबर्स का मानना है कि अगर एक्टर स्क्रीन पर रावण का रोल करते हैं
तो ये उनके फैंस को नागवार गुजर सकता है। इसी को देखते हुए यश भी इस
प्रोजेक्ट से पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है
कि एक पुराने इंटरव्यू में यश ने कहा था- मैं अपने फैंस की भावनाओं का काफी
ख्याल रखता हूं। वे काफी सेंटीमेंटल हैं, अगर मैं उनके खिलाफ गया तो वे
ओवर रिएक्ट भी कर सकते हैं।
ईटाइम्स से जुड़े सोर्सेस का कहना है कि जब यश ने सुना तो कि फिल्म में
रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वे इस प्रोजेक्ट के साथ
जुड़ने के लिए काफी एक्साइटेड हुए। उन्हें राम की अपेक्षा रावण का रोल
ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगा। हालांकि अपनी टीम से बात करने के बाद उन्होंने
अपना मन बदल लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेजानिये, दही जमाने की आसान विधि
हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips