महिला अपराधः कुलदीप सेंगर विवाद पर बेटी का बड़ा दावा, पिता बेकसूर, सिर्फ कहानियां बनाई जा रहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2025

महिला अपराधः कुलदीप सेंगर विवाद पर बेटी का बड़ा दावा, पिता बेकसूर, सिर्फ कहानियां बनाई जा रहीं
नई दिल्ली। देश में इन दिनों उन्नाव रेप केस की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक तेज हो गई है। इस बीच दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। ऐश्वर्या ने कहा कि अगर मेरे पिता ने आंख उठाकर भी देखा हो तो उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए। ऐश्वर्या सेंगर का यह बयान उस वक्त आया है, जब हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर जमानत दी थी, जिसके खिलाफ व्यापक विरोध हुआ। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले पर स्टे लगा दिया। 

ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि आठ साल से न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हम सारे सबूत लेकर घूम रहे हैं। कोई सबूत दिखा दे कि मेरे पिता ने आंख उठाकर भी देखा है, तो फांसी की सजा दीजिए। इस केस के फैक्ट्स को लगातार इग्नोर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि पीड़िता ने घटना के समय को बार-बार बदला है। सीबीआई ने सीडीआर भी निकाला है, जिसमें साबित होता है कि मेरे पिता घटनास्थल पर नहीं थे। सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं। 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक अलग जंग छिड़ी हुई है। सभी पीड़िता का पक्ष देख रहे हैं, लेकिन हमारा पक्ष कोई नहीं देख रहा है कि हमें किन-किन चीजों से जूझना पड़ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हमें बुरा बताया जा रहा है। मेरे पिता को पावरफुल बताया जा रहा है, जबकि उन्हें पार्टी से निकाला जा चुका है। हमारे परिवार के साथ क्या हो रहा है, आज हमें कितना कुछ सुनना पड़ रहा है। यह हम ही जानते हैं। मैं वकील के तौर पर इस केस में सीनियर वकीलों की मदद कर रही हूं। 

उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि बीते आठ साल में एक ऐसा पल आया था, जब हमें राहत मिली। हाईकोर्ट ने कानूनी बिंदुओं पर फैसला दिया था, वहां भी सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई। हमें कोर्ट पर भरोसा है। उन्होंने अपील की है कि सिर्फ लोगों की भावनाएं एक पक्ष की ओर क्यों हैं। उन्होंने पीड़िता के उस बयान का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुलदीप सेंगर के परिवार से जान को खतरा है। 

ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि वह (पीड़िता) सिर्फ कहानियां बना रही हैं, जबकि वह सीआरपीएफ की सुरक्षा में हैं। वे नहीं चाहते कि मेरे पिता वापस आएं, लेकिन हम कभी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। सोशल मीडिया पर मैंने पढ़ा है कि हमने एक्सीडेंट कराया। जबकि, जांच रिपोर्ट में साफ था कि वह सिर्फ नेचुरल एक्सीडेंट था। किसी भी गवाह की मौत नहीं हुई है। यह सिर्फ एक इंसान की कही बातें हैं। 

ऐश्वर्या ने कहा कि मैं बिल्कुल मानती हूं कि मेरे पिता को भाजपा में होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। हम लोग सामान्य हैं। पीड़िता के परिवार के लोग भी पावरफुल हैं। हम लोग एक गांव से हैं। उनके चाचा हिस्ट्रीशीटर हैं, जो 2010 में मेरे चाचा पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। 16 साल बाद लौटकर आए और प्रधानी के चुनाव को लेकर अनबन शुरू हुई। बदला लेने के लिए यह सब किया गया। अगर मेरे पिता राजनीति में नहीं होते तो बहुत पहले न्याय मिल गया होता। 

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास कुछ सबूत भी हैं, जिनके आधार पर हम अपनी बात को पुख्ता तौर पर रख सकते हैं। हमारी ओर से कुछ भी गलत नहीं किया गया। जब इस मामले में जांच शुरू हुई तो मेरे पिता ने नार्को टेस्ट की मांग की थी, लेकिन पीड़िता पक्ष ने मना कर दिया। सीडीआर और फोटो मौजूद हैं, जो साबित करते हैं कि मेरे पिता घटनास्थल पर नहीं थे। पीड़िता पक्ष की ओर से सिर्फ कहानियां बनाई जा रही हैं। -आईएएनएस

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Relationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्स
    पति के लिए परफेक्ट वाइफ बनना जरूरी है, क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। परफेक्ट वाइफ बनने के लिए आपको अपने पति......
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer